कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी लाइम लाइट में रहने के लिए राखी सांवत कुछ भी करती हैं. हाल ही में राखी ने सोशल मीडिया पर कुछ BOLD फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज पर राखी को फैंस के लाईक की जगह गालियां पड़ रही हैं. लेकिन राखी को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
राखी की इन फोटोज को देख उनके फैंस ने इन पर बेहद भद्दे कमेंट किए हैं.
फिर भी राखी रूकी नहीं और सोशल मीडिया पर एक के बाद एक अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती गई.
राखी की इन फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस के कंमेट देख बाकी इंस्टा यूजर्स के भी होश उड़े हुए है.
लाइम लाइट में रहने के लिए राखी ने इससे पहले भी अपनी कई बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है.
फिलहाल राखी को अपने फैंस से उनकी फोटोज पर तारीफ की जगह गालियां मिल रही है तो कुछ लोग उनका जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.
अपनी फोटोज पर मिल रहे इन रिएक्शंस से राखी सांवत को कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं.
राखी का मानना है यह सब वो अपने लिए करती है अब भले ही कोई उन्हें प्यार करे, नफरत करे या फिर इग्नोर. राखी अपने में मस्त रहने वाली इंसान हैं.