scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन

जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 1/11
बॉलीवुड में हमने एक्टर्स को कई अलग रोल्स और रिश्ते निभाते देखा है. लेकिन कभी आपने ध्यान दिया कि बहुत से एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्मों में एक ही एक्टर के साथ अलग-अलग रिश्तों को निभाया है? जैसे एक फिल्म में लवर और दूसरी में बहन-भाई का? आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे है.

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा

फिल्म बाजीराव मस्तानी को कौन भूल सकता है? डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में प्रियंका ने रणवीर की पत्नी का रोल निभाया था. इसके अलावा फिल्म गुंडे में भी प्रियंका और रणवीर, रोमांस करते नजर आए थे. वहीं जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो में दोनों ने बहन-भाई का किरदार निभाया था.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 2/11
अर्जुन रामपाल और दीपिका पादुकोण

फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका के किरदार शांतिप्रिया की शादी अर्जुन रामपाल के किरदार संग होती है. वहीं फिल्म हाउसफुल में दोनों ने बहन-भाई का रोल निभाया था.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 3/11
अभिषेक बच्चन और असिन

फिल्म बोल बच्चन में अभिषेक और असिन बहन-भाई बने थे और फिल्म ऑल इज वेल में लवर्स बने नजर आए थे.
Advertisement
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 4/11
जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण

साल 2011 में आई फिल्म देसी बॉयज में जॉन और दीपिका ने रोमांस किया था. वहीं 2013 में आई रेस 2 में दीपिका और जॉन, बहन-भाई बने थे.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 5/11
तुषार कपूर और करीना कपूर खान

तुषार और करीना एक समय पर बॉलीवुड के ऑनस्क्रीन रोमांटिक कपल के रूप में फेमस थे. दोनों ने फिल्म मुझे कुछ कहना है में रोमांस किया था. वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में दोनों बहन-भाई बने थे.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 6/11
जूही चावला और संजय सूरी

संजय और जूही ने साथ मिलकर फिल्म माय ब्रदर निखिल में काम किया था. इस फिल्म में जूही संजय की बहन बनी थीं. वहीं फिल्म झंकार बीट्स में दोनों पति-पत्नी बने थे.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 7/11
सलमान खान और नीलम

दोनों की रोमांटिक फिल्म एक लड़का एक लड़की भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो. लेकिन दोनों ने उसमें रोमांस जरूर किया था. सलमान और नीलम ने फिल्म हम साथ साथ हैं में बहन-भाई का रोल निभाया था, जिसके चर्चे आज भी होते हैं.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 8/11
अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी

फिल्म बागबान में अमिताभ और हेमा का रोमांस आखिर कौन भूल सकता है. ये दोनों कपल गोल्स से कम नहीं थे. इसके अलावा इस जोड़ी ने नसीब, देश प्रेमी, सत्ते पे सत्ता, नास्तिक, बाबुल और वीर जारा में भी रोमांस किया.

लेकिन क्या आपको याद है कि 1973 में आई फिल्म गहरी चाल में अमिताभ, हेमा के बड़े भाई बने थे.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 9/11
देव आनंद और जीनत अमान

फिल्म जैसे इश्क इश्क इश्क, प्रेम शास्त्र, वारंट, डार्लिंग डार्लिंग और कलाबाज में देव और जीनत ने रोमांटिक कपल की भूमिका निभाई थी. लेकिन फिल्म हरे कृष्णा हरे राम में दोनों बहन-भाई के रोल में नजर आए.
Advertisement
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 10/11
सलमान खान और डेजी शाह

फिल्म जय हो से सलमान खान ने डेजी शाह को ब्रेक दिया था. इस फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आए थे. हालांकि फिल्म रेस 3 में दोनों बहन-भाई के रोल में दिखे.
जब पर्दे पर साथ आए ये स्टार्स, कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन
  • 11/11
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या और शाहरुख बॉलीवुड के ऑल टाइम फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल रहे हैं. दोनों ने फिल्म देवदास और मोहब्बतें में रोमांस किया था. वहीं फिल्म जोश में दोनों बहन-भाई बने नजर आए.
Advertisement
Advertisement