अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी
फिल्म बागबान में अमिताभ और हेमा का रोमांस आखिर कौन भूल सकता है. ये दोनों कपल गोल्स से कम नहीं थे. इसके अलावा इस जोड़ी ने नसीब, देश प्रेमी, सत्ते पे सत्ता, नास्तिक, बाबुल और वीर जारा में भी रोमांस किया.
लेकिन क्या आपको याद है कि 1973 में आई फिल्म गहरी चाल में अमिताभ, हेमा के बड़े भाई बने थे.