scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन

सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 1/13
बॉलीवुड की फिल्मों में हमें जितने रिश्ते देखने को मिलते हैं और उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत स्टार्स के असल जिंदगी के रिश्ते हैं. इनमें से सबसे बढ़िया रिश्ता है बॉलीवुड स्टार्स और उनके बहन-भाई का. ये स्टार्स ना सिर्फ सिबलिंग गोल्स देते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहुत फेमस हैं. आइए आपको बताते हैं इन बहन-भाई की जोड़ी के बारे में.

अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा

अभिषेक और श्वेता का रिश्ता बेहद गहरा है. ये दोनों ना सिर्फ बहन-भाई हैं बल्कि दोस्त भी हैं. दोनों के रिश्ते को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 2/13
भूमि पेड्नेकर और समीक्षा पेड्नेकर

एक्ट्रेस भूमि पेड्नेकर और उनकी बहन समीक्षा पेड्नेकर का रिश्ता बहुत खूबसूरत है. ये दोनों बहनें साथ में खूब मस्ती करती हैं. दोनों की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद है.

सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 3/13
जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टार किड्स की जोड़ी में से एक हैं. ये दोनों बहनें एक दूसरे को तंग तो करती ही हैं साथ ही दोनों का प्यार भी बहुत गहरा है.
Advertisement
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 4/13
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर

करीना कपूर और करिश्मा कपूर की जोड़ी सबसे फेमस बहनों की जोड़ियों में से एक हैं. दोनों को अलग-अलग जनरेशन के लोग पसंद करते हैं. दोनों का बॉन्ड सभी के लिए देखने लायक है.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 5/13
कृति सेनन और नुपुर सेनन

कृति और नुपुर उन स्टार सिब्लिंग्स में से एक हैं, जो ना सिर्फ अपनी खुशी बल्कि दुख को भी साथ शेयर करती हैं और इसमें फैन्स को भी शामिल करती हैं. साथ ही दोनों की मस्ती देखने लायक होती है.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 6/13
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी

रणबीर और रिद्धिमा भी बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार सिब्लिंग्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. रणबीर और रिद्धिमा का रिश्ता काफी स्पेशल है.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 7/13
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

सारा अली खान और इब्राहिम जितनी मस्ती करते हैं, उतनी शायद ही किसी को करते देखा गया हो. साथ में हैंगआउट करने से लेकर ट्रिप्स पर जाने और वीडियो बनाने तक दोनों खूब खेल-कूद करते हैं. दोनों का बॉन्ड बेहद गहरा है और दोनों को फैन्स खूब पसंद करते हैं.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 8/13
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर

छोटे भाई ईशान खट्टर के लिए शाहिद कपूर का प्यार हमेशा से देखने लायक रहा है. जहां ईशान अपने बड़े भाई शाहिद की बेहद इज्जत करते हैं वहीं शाहिद, ईशान को हमेशा सपोर्ट करते हैं.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 9/13
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी की बॉन्डिंग को फैन्स काफी पसंद करते हैं. शिल्पा, अपनी बहन के लिए बता चुकी हैं कि उनकी बहन कैसे उनका हमेशा साथ देती आई हैं. यही चीज फैन्स को पसंद है.
Advertisement
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 10/13
सलमान खान और सुहेल खान

सलमान और सुहेल का रिश्ता बेहद गहरा है. हालांकि सलमान, अपने भाई अरबाज से भी बेहद गहरा रिश्ता शेयर करते हैं. इन तीनों को हमेशा ही साथ में एक दूसरे को सपोर्ट करते देखा गया है.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 11/13
सोनम कपूर और रिया कपूर

सोनम कपूर और रिया कपूर कभी भी अपने प्यार को जताने में पीछे नहीं रहती हैं. लॉकडाउन के समय में जब सोनम दिल्ली में थीं, तब रिया ने उनके नाम पर बहुत से पोस्ट कर बताया था कि कैसे वे बड़ी बहन को मिस कर रही हैं.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 12/13
टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ

टाइगर और कृष्णा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. टाइगर ना सिर्फ अपनी बहन से प्यार करते हैं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड से भी टाइगर की अच्छी दोस्ती है.
सारा-इब्राहिम से जाह्नवी-खुशी तक, सोशल मीडिया पर फेमस बॉलीवुड के ये भाई-बहन
  • 13/13
यामी गौतम और सुरीली

यामी गौतम का बॉन्ड उनकी बहन सुरीली से बहुत गहरा है. दोनों बहनों को खूब पसंद किया जाता है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ फोटो शेयर करती हैं.
Advertisement
Advertisement