scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग

श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 1/15
आज भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन है. भाई-बहन की बात करें तो बॉलीवुड में भी कुछ सगे तो कुछ सगे भाई-बहन या तो एक्टिंग से या तो डायरेक्शन से धमाल मचा रहे हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 2/15
सोनम कपूर और हर्षवर्द्धन कपूर- सोनम और हर्षवर्द्धन सगे भाई-बहन हैं. सोनम जहां बॉलीवुड की स्थापित कलाकार मानी जाती हैं वहीं हर्ष अभी इस इंडस्ट्री में नए हैं. उन्होंने फिल्म 'मिर्जिया' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 3/15
सैफ अली खान और सोहा अली खान- जब सोहा छोटी थीं, तब सैफ उनका बहुत ख्याल रखते थे. सोहा अपने परिवार में सैफ को ही अपने सबसे करीब मानती हैं.
Advertisement
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 4/15
शाहिद कपूर-सना कपूर- सना, पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं. उन्होंने फिल्म 'शानदार' से बॉलीवुड में एंट्री किया था. वो शाहिद कपूर के बहुत करीब हैं. उन्होंने बताया था कि जब मैं मीरा (शाहिद की पत्नी) को भाभी कहती हूं तो वो चिढ़ जाती हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 5/15
सोनाक्षी सिन्हा- लव और कुश सिन्हा- सोनाक्षी सिन्हा जहां बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा है, वहीं उनके भाई लव और कुश का करियर कुछ खास नहीं रहा. लव ने फिल्म 'सदियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन वो फ्लॉप रहे. अब कुश बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. वो शॉर्ट फिल्में बनाएंगे.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 6/15
ऐशा देओल- सनी देओल और बॉबी देओल- सौतेले भाई-बहन होने के बावजूद इनमें बहुत प्यार है. अपनी मां की नाराजगी की वजह से सनी और बॉबी, ऐशा की शादी में तो नहीं जा पाए थे लेकिन कहा जाता है कि दोनों भाई अपनी बहनों के लिए बहुत पॉजेसिव हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 7/15
शरमन जोशी और मानसी जोशी रॉय- बहुत कम लोग जानते हैं कि ये दोनों भाई-बहन हैं. शरमन जहां फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं मानसी टीवी शोज के लिए जानी जाती हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 8/15
श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर- शक्ति कपूर के बच्चे श्रद्धा और सिद्धांत जल्द 'हसीना पार्कर' में भाई-बहन के रोल में नजर आएंगे. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 9/15
सोनम कपूर और अर्जुन कपूर- ये दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. अक्सर इन्हें साथ पार्टी करते हुए भी देखा जाता है.
Advertisement
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 10/15
हुमा कुरैशी और शाकिब सलीम- नॉन फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद दोनों ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है. इन्होंने मुंबई में अपना घर भी खरीदा है, जहां दोनों साथ रहते हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 11/15
रणबीर कपूर- करीना कपूर और करिश्मा कपूर- रणबीर कपूर, करीना और करिश्मा के कजिन हैं. बचपन में तो तीनों का बॉन्ड इतना मजबूत नहीं था लेकिन समय बीतते-बीतते तीनों का रिश्ता बहुत मजबूत हो गया है. करीना, रणबीर के साथ 'कॉफी विद करण' में भी आ चुकी हैं.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 12/15
 फरहान अख्तर और जोया अख्तर- जावेद अख्तर के बच्चे फरहान और जोया बॉलीवुड में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं. जोया और फरहान ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि बाद में फरहान ने एक्टिंग और सिंगिंग की तरफ भी रुख कर लिया.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 13/15
साजिद खान और फरहा खान- ये डायरेक्टर भाई बहन की जोड़ी अपने कॉमिक अंदाज के लिए जानी जाती है. फरहा खान ने तो बतौर कोरियोग्राफर इंडस्ट्री में कदम रखा था लेकिन अब इंडस्ट्री के सफल डायरेक्टरों की लिस्ट में उनका नाम शुमार हो चुका है.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 14/15
 एकता कपूर और तुषार कपूर- जीतेंद्र के बच्चे तुषार और एकता ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. हालांकि तुषार का एक्टिंग करियर तो इतना हिट नहीं रहा लेकिन एकता आज टीवी की क्वीन मानी जाती हैं. उनका बालाजी प्रोडक्शन हाउस बेहतरीन सीरियलों के निर्माण के लिए जाना जाता है. बालाजी सिर्फ सीरियल ही नहीं बल्कि फिल्मों का निर्माण भी करता है.
श्रद्धा और सोनम कपूर की कैसी है अपने भाइयों से बॉन्ड‍िंग
  • 15/15
अमीषा पटेल और अश्मित पटेल- अमीषा ने 'कहो ना प्यार है' जैसी सुपरहिट मूवी से बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकन उनके भाई अश्मित का करियर कुछ खास नहीं रहा. हालांकि अमीषा का नाम भी आजकल फ्लॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में ही शुमार है. अमीषा के संबंध बीच में अपने परिवार से खराब हो गए थे. अमीषा ने अपने माता-पिता पर उनके पैसों के हेर-फेर का इल्जाम लगाया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement