राम गोपाल वर्मा नई फिल्म ला रहे हैं, जिसका नाम है 'सत्या 2'. हालांकि बताया गा है कि यह 'सत्या' का सीक्वल नहीं है. राम गोपाल वर्मा ने 'सत्या 2' की थीम पार्टी आयोजित की, जिसमें बॉलीवुड के नामी चेहरे शामिल हुए.
'सत्या 2' की थीम पार्टी में प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान ने शिरकत की.
पार्टी में खूबसूरती के नजारे भी कम नहीं थे. रेहा खान इस इवेंट में भाग लेने पहुंची.
अभिनेत्री साराह ने भी RGV की थीम पार्टी की रौनक बढ़ाई.
ब्राज़ीलियन मॉडल नतालिया ने भी राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म की थीम पार्टी में भाग लिया.
राम गोपाल वर्मा, सुनील शेट्टी और काव्या सिंह के साथ फोटो खिंचवाते हुए.
पार्टी में फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर के साथ राम गोपाल वर्मा.
'सत्या 2' की थीम पार्टी में काले रंग की पौशाक में नजर आईं खूबसूरत काव्या सिंह.
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी राम गोपाल का हौसला बढ़ाने पार्टी में पहुंचे.
थीम पार्टी में आफताब शिवदासानी अपनी एक फ्रेंड के साथ नजर आए.
खूबसूरत बाला अनुराधा गुप्ता भी 'सत्या 2' की थीम पार्टी में दिखीं.
अनाइका सोती के साथ पुनीत सिंह रत्न.
म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक भी पार्टी का हिस्सा बने.
गणेश आचार्य के साथ इंद्र कुमार पार्टी में एक साथ फोटो कराते हुए.
काव्या सिंह का ये अंदाज भी देखिए.
अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ काव्या सिंह. उनकी लाल लिपस्टिक और ब्लैक ड्रेस ने पूरी पार्टी के लोगों का ध्यान खींचा.
पार्टी में अभिनेता महेश ठाकुर भी पहुंचे.
अभिनेता मकरंद देशपांडे भी 'सत्या 2' की थीम पार्टी में शामिल हुए.
राम गोपाल वर्मा की मूवी 'सत्या' में मनोज वाजपेयी ने भीखू मात्रे की भूमिका निभाई थी. उस किरदार को आज भी याद किया जाता है.
मनोज वाजपेयी, पुनीत सिंह रत्न और राम गोपाल वर्मा. पुनीत सिंह 'सत्या 2' में लीड रोल कर रहे हैं.
फिल्म 'सत्या 2' के सामने पोज देती हुईं मॉडल और आइटम गर्ल नतालिया.
सतीश रेड्डी के साथ नतालिया और साराह.
नितिश राणे ने भी इस पार्टी का हिस्सा बनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
पार्टी में मौजूद शहजाद खान.
काव्या सिंह के साथ फिल्म निर्माता सुभाष घई.