scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो

टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो
  • 1/6
राम कपूर को कुछ लोग टीवी का अमिताभ बच्चन भी कह देते हैं. कुछ उन्हें शाहरुख खान भी मानते हैं. कुछ उनके मोटापे के बावजूद हमेशा मेन लीड में रहने की भी चर्चा करते हैं. मगर कुछ भी हो, राम कपूर टीवी ही नहीं फिल्मी दुनिया का भी एक जाना-पहचाना चेहरा हैं इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता.
टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो
  • 2/6
राम नौंवी क्लास में थे. उस वक्त उन्हें एक स्कूल प्ले में ऑडिशन देने का मौका मिला था. इस स्कूल प्ले ने उनकी जिंदगी बदल दी. क्योंकि इसके बाद उनकी जिंदगी का बस एक ही लक्ष्य था- एक्टर बनना. इसके बाद अमेरिका जाकर राम कपूर ने फिल्ममेकिंग की पढ़ाई भी की.
टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो
  • 3/6
फिर उनके करियर की शुरुआत हुई बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ. बालाजी के लिए उन्होंने कई सीरियल्स में अहम किरदार निभाए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हुई बड़े अच्छे लगते हैं को लेकर.
Advertisement
टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो
  • 4/6
इस सीरियल में साक्षी तंवर के साथ निभाया गया उनका किरदार टीवी की दुनिया का सबसे हॉट और सेनसेशनल किरदार बन गया. इसमें साक्षी तंवर के साथ उनके इंटीमेट सीन इतने ज्यादा चर्चा में आए कि उनकी तस्वीरें और वीडियो कई महीनों तक वायरल होते रहे.
टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो
  • 5/6
यहां तक कहा गया कि टीवी की दुनिया में किसी डेली शो में निभाया गया यह पहला ऐसा सीन था जिसमें किस दिखाया गया था. इस एक एपिसोड की वजह से बड़े अच्छे लगते हैं में रिकॉर्ड टीआरपी हासिल हुई थी.
टीवी का सबसे हॉट सीन देने वाले इस अभिनेता ने कभी नहीं देखा अपना शो
  • 6/6
हालांकि ये जानकर भी आपको हैरानी होगी कि राम कपूर ने कभी अपना शो टीवी पर नहीं देखा. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान ये खुलासा किया था.
Advertisement
Advertisement