scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT

इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 1/10
एक्टर राम कपूर के शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेंशन इन दिनों सोशल मीड‍िया पर वायरल हैं. हर कोई ये देखकर हैरान है कि फैटी से द‍िखने वाले राम कपूर ने खुद को कैसे फिट किया. राम कपूर की फिटनेस का सीक्रेट खुल गया है. उन्होंने जमकर वर्कआउट करने के साथ अपनी डाइट में स्पेशल बदलवा किए थे. जान‍िए कैसा है राम कपूर का रूटीन.
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 2/10
वर्कआउट प्लान:
राम कपूर सुबह उठते ही सबसे पहले ज‍िम पहुंचते हैं. इसके पहले वो कुछ भी नहीं खाते. ज‍िम में सबसे पहले हैवी वेट ट्रेन‍िंग करना राम कपूर के रुटीन का पार्ट है.
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 3/10
रात में सोने से पहले राम कपूर कार्ड‍ियो करते हैं. बॉडी में जमकर पसीना आने के बाद ही वो सोने जाते हैं.

Advertisement
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 4/10
डाइट प्लान:
टाइम ऑफ इंड‍िया की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक राम कपूर द‍िन में 16 घंटे कुछ भी नहीं खाते हैं, ज‍िसे  intermittent fasting कहते हैं. साथ ही जब खाना खाते हैं तो डाइट में कैलोरीज का खास ध्यान रखते हैं.

इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 5/10
इंटरमिटेंट फास्ट‍िंग इन द‍िनों वजन कम करने के तरीकों में सबसे ज्यादा चर्चित है. इसमें खाना खाने के समय पर ध्यान देना होता है. लंबे वक्त तक खाना नहीं खाना होता है. सरल भाषा में समझे तो क्या खाएं और क्या नहीं खाएं इससे ज्यादा इस बात पर फोकस करना होता है कि कब खाएं.
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 6/10
इंटरमिटेंट फास्ट‍िंग के दौरान खाना नहीं खाने की बजाय आप ड्र‍िंक ले सकते हैं. एक्सपर्ट भी इसकी सलाह देते हैं. राम कपूर ने 16/8  इंटरमिटेंट फास्ट‍िंग को चुना था. इसमें वो 16 घंटे हर रोज नहीं खाते थे. उनकी डाइट में खाना खाने का टाइम दोपहर और शाम के बीच का होता था.
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 7/10
राम कपूर की कड़ी मेहनत और स्ट्र‍िक्ट डाइट का नतीजा है कि उन्होंने 30 किलो वजन कम किया है. उनका नया अवतार इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है.
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 8/10
राम कपूर ने अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत की है. इस बात का सबूत लेटेस्ट तस्वीरें हैं. उनकी फिटनेस फैंस के लिए भी इंस्पिरेशन है.  

इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 9/10
राम कपूर की फिटनेस से फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी ने हॉटी ल‍िखकर कमेंट किया है.
Advertisement
इस खास रुटीन से राम कपूर ने कम किया 30 किलो वजन, हुए FAT टू FIT
  • 10/10
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement