रेप के दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस में नजर आ चुके एक कंटेस्टेंट ने भी उन पर निशाना साधा है.
बता दें कि ये कंटेस्टेंट हैं नवीन प्रकाश जो बिग बॉस 10 में नजर आए थे.
नवीन की एंट्री बिग बॉस में कॉमन कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी. वह इंडियावालों की टीम में थे.
प्रफेशन के तौर पर नवीन एक टीचर हैं.
नवीन ने 26 अगस्त को एक पोस्ट में लिखा है कि वह राम रहीम के अड्डे (आश्रम को उन्होंने सही शब्द नहीं माना है) पर IAS की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाने जाते थे. और उन्हें वहां कुछ ठीक महसूस नहीं होता था.
नवीन ने इस पोस्ट को शेयर करने की अपील करते हुए लिखा है कि इसे उन लोगों तक पहुंचाना जरूरी है जिन्होंने उनकी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया.
दरअसल, नवीन ने वहां लोगों को अंधभक्ति छोड़कर किताबों और तर्क को अपनाने की सलाह दी थी.
लोगों ने उनकी नहीं सुनी. हालांकि इसकी वजह भी नवीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस पोस्ट के जरिए बता ही दी है कि बाबाओं के पास हम चप्पल के साथ अपना दिमाग भी बाहर निकाल कर जाते हैं.
Pics: Facebook