scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ

रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 1/7
रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे फैंस को रमजान की मुबारकबाद दे रहे हैं. एक्ट्रेस हिना खान ने भी रोजा रखा है.
रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 2/7
सोशल मीडिया पर हिना खान ने प्रार्थना करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Ramadan Kareem. चलिए दुआ करते हैं. सुरक्षा के लिए दुआ करे हैं. #FirstRoza #Positivity #WeShallGetThruThis.

रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 3/7
फोटोज में हिना खान येलो कलर के सूट में नजर आईं. बिना मेकअप के भी हिना बेहद खूबसूरत दिखीं. उनकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 4/7
बता दें, पिछले साल रमजान महीने में हिना खान अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते बाहर थीं. बिजी शेड्यूल के बावजूद उन्होंने रोजा रखा था.

रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 5/7
वर्क फ्रंट पर हिना खान को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए जाना जाता है. शो में उनके कैरेक्टर का नाम अक्षरा सिंघानिया था. उन्हें शो में काफी पसंद किया गया.


रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 6/7
इसके बाद वो बिग बॉस में नजर आईं. फिर वो एकता के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आई. इस शो में उन्होंने वैंप का किरदार निभाया था. हिना ने बॉलीवुड में भी डेब्यू कर लिया है.
रमजान: हिना खान ने रखा रोजा, सभी के सुरक्षित रहने की मांगी दुआ
  • 7/7
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement