scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 1/8

बार्क की 25वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस हफ्ते भी दूरदर्शन का शो श्रीकृष्णा नंबर वन शो बना हुआ है. इसके अलावा स्टार उत्सव पर टेलीकास्ट हो रहा पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की टॉप-5 शोज में एंट्री हुई है. रामानंद सागर की रामायण ने कमबैक किया है. जानते हैं इस हफ्ते के टॉप-5 शोज के बारे में.

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 2/8

दूरदर्शन का शो श्रीकृष्णा लगातार दूसरे हफ्ते भी नंबर वन शो बना हुआ है. सालों बाद टेलीकास्ट हो रहे इस शो को लोग देखना काफी पसंद कर रहे हैं.

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 3/8
पिछले हफ्ते की तरह स्टार प्लस की महाभारत दूसरे नंबर पर बरकरार है. बीआर चोपड़ा की महाभारत के बाद सिद्धार्थ कुमार तिवारी की इस महाभारत को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.

Advertisement
TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 4/8
तीसरे नंबर पर दंगल का शो महिमा शनिदेव की है. पिछले हफ्ते भी ये शो तीसरे नंबर पर था.
TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 5/8
इस बार टॉप-5 लिस्ट में दंगल की रामायण नहीं बल्कि स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रही रामानंद सागर की रामायण ने एंट्री मारी है.  शो में राम-रावण के बीच महायुद्ध आरंभ होने वाला है. इस सेगमेंट ने दर्शकों में फिर से दिलचस्पी पैदा कर दी है.

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 6/8
इससे पहले रामानंद सागर की रामायण ने दूरदर्शन पर धूम मचाई थी. जबसे शो स्टार प्लस पर री-टेलीकास्ट हुआ शायद ही पहली बार है कि इसे हिंदी GEC कैटिगरी के टॉप-5 शोज में एंट्री मिली है.

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 7/8
पांचवें नबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने एंट्री मारी है. ये शो स्टार उत्सव पर टेलीकास्ट होता है. यहां पर शो के पुराने एपिसोड्स दिखाए जाते हैं.

TRP में रामानंद की रामायण का कमबैक, राम-रावण युद्ध ने दिलाई टॉप-5 में जगह
  • 8/8
टॉप-5 चैनल्स की लिस्ट में पहले नंबर पर स्टार उत्सव, दूसरे पर स्टार प्लस, तीसरे पर दंगल, चौथे पर कलर्स रिश्ते और पांचवे नंबर पर सोनी सब बना हुआ है.


(फोटो: दंगल के शो ज्योति का एक सीन)
Advertisement
Advertisement