scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल

सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 1/10
रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी शो के रिपीट टेलीकास्ट के बाद से काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लेकिन सुनील लहरी की रियल लाइफ कैसी है ये कम लोग ही जानते हैं. सुनील लहरी के परिवार में उनका बेटा कृष है. कृष  भी अपने पापा की तरह एक्ट‍िंग लाइन में खास मुकाम बनाना चाहते हैं.

आज तक के साथ खास बातचीत में कृष ने अपने करियर से जुड़ी ढेरों जानकारियां साझा कीं.
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 2/10
कृष ने बताया, "मैंने शुरूआती पढ़ाई मिलिट्री स्कूल में की है. तब आर्म फोर्स में जाना चाहता था. मेरा स्कूल नासिक में था. लेकिन वहां भी मैं स्कूल की एक्ट‍िविटी में ड्रामा में पार्ट लेता था. एक्ट‍िंग करता था. उसके बाद एक्ट‍िंग की तरफ रुझान हुआ. लेकिन मुझे डायरेक्शन में भी बहुत इंटरेस्ट है. मैंने कॉलेज में कई शॉर्ट फिल्म को डायरेक्ट किया है. परवरिश शो में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है."
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 3/10
कृष ने टीवी सीरीज बंदी युद्ध में काम किया है. इस शो के दौरान कृष ने काफी चीजें सीखीं और साथ कलाकारों के साथ उनका खास बॉन्ड भी बना.
अपने आगे के प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कृष ने कहा, एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहा हूं, जो लॉकडाउन खत्म होने के बाद आएगा. वैसे इंडस्ट्री में अगर निखिल आणवानी के साथ फिर काम करने का मौका मिला तो कुछ भी करूंगा. हालां‍कि मैं करण जौहर, अनुराग कश्यप के साथ भी काम करना चाहता हूं. वो मेरे फेवरेट हैं. "
Advertisement
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 4/10
कृष क्या पापा की तरह टीवी में नाम कमाना चाहते हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, टीवी की तरफ तो आने का प्लान नहीं है खास मेरा, लेकिन फिल्म और वेबसीरीज में काम करना चाहता हूं." कृष ने बताया कि वह अपने पिता से बात करते रहते हैं. उनका अब खुद का प्रोडक्शन हाउस है लेकिन कृष खुद के दम पर कुछ करना चाहते हैं. हालांक‍ि पापा के प्रोड्क्शन में कुछ अच्छा लगा तो जरूर काम करेंगे.
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 5/10
वर्तमान में इंडस्ट्री में चल रहे 6 पैक ट्रेंड के बारे में कृष ने बताया कि मैं इस ट्रेंड को तो फॉलो नहीं करता हूं. हां, वर्कआउट करता हूं. मेरा तो कुछ साल पहले वजन 105 किलो था. मैं अपने मामा के यहां US गया वहां ट्रेनिंग ली और फिर अपने वजन को पांच महीनों में कम करके 70 किलो तक लाया.

कृष से डाइट के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वह सब खाते हैं. वह एक बड़े फूडी हैं और वजन घटाने के लिए उन्होंने सिर्फ वर्कआउट बढ़ाना जारी रखा.

क्या खाते थे?
जब वजन कम करना था, तब डाइट में ओट्स, ग्र‍िलड चिकन और रात में प्रोटीन शेक लेकर सो जाते थे. उन्होंने बताया, "बीच में बादाम लेने हुए तो वो भी लेता था.
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 6/10
नेपोटिज्म के सवाल पर कृष ने कहा, "ये तो सच है कि कनेक्शन होने से एंट्री आसानी से मिल जाती है लेकिन खुद को साबित करने के लिए स्किल चाहिए. आपको कोई लॉन्च तो कर सकता है लेकिन कामयाब आपको अपने टैलेंट से बनना होता है. रणवीर सिंह इसके बेस्ट एग्जामपल हैं. उन्होंने खुद जिस तरह प्रूव किया और आज जहां है वो प्रेरणा देता है."
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 7/10
कृष ने बताया कि उन्होंने कभी भी आगे बढ़ने के लिए अपने पिता की मदद नहीं ली. उन्होंने बताया, "पापा हमेशा कहते हैं कि हार्डवर्क करो. इसलिए अपनी पहचान अपने दम पर बनाना चाहता हूं.
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 8/10
पापा से एडवाइज जरूर लेता हूं. पापा हमेशा एक बात कहते हैं कि वर्क हार्ड ऑन योर वे. मैं उनकी इसी बात को फॉलो करता हूं."
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 9/10
उन्होंने बताया कि वह निगेटिव और ग्रेशेड रोल करना चाहते हैं. इसमें उनके स्किल निखर कर सामने आते हैं. सुनील ने बिग बॉस में जाने के सवाल पर कृष ने कहा कि अभी उन्हें इंडस्ट्री में काम करना है लेकिन अगर उन्हें बिग बॉस में जाने का मौका मिला तो वह जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह बिंदास किस्म के हैं. सबसे बड़ी बात की मैं भाई सलमान खान का बहुत बड़ा फैन हूं.
Advertisement
सलमान खान के फैन हैं लक्ष्मण के बेटे कृष, इस सीरीज में किया शानदार रोल
  • 10/10
[Image Source: krishhpathak instagram]
Advertisement
Advertisement