scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट

25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 1/9
रामानंद सागर की रामायण भारतीय टेलीविजन के उन शोज में से है जिन्होंने इतिहास बनाया है. ये शो उस दौर का बहुत बड़ा हिट था और आज भी जब दूरदर्शन पर इसका रिपीट टेलीकास्ट चलाया जा रहा है तो इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस शो में काम करने वाले सभी कलाकारों की अपनी एक कहानी है और ऐसी ही कहानियों में से एक है इस शो के लिए दीपिका चिखलिया का चुनाव. दीपिका ने इस शो में सीता का किरदार निभाया था.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 2/9
दीपिका ने रामानंद सागर के रामायण में काम करने से पहले कई टीवी शोज और एड फिल्मों में काम किया था. उन्होंने रामानंद सागर के शो विक्रम बेताल में कई बार रानी का किरदार निभाया था.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 3/9
दीपिका अपने काम के जरिए रामानंद सागर की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेज में जगह बना पाने में कामयाब रहीं. दीपिका को वो पहचान मिल चुकी थी जिसकी वजह से उन्हें बेहिसाब काम मिल रहा था लेकिन अब तक उन्हें वो रोल नहीं मिला था जिससे उनकी तकदीर ही नहीं उनकी जिंदगी संवरने वाली थी.
Advertisement
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 4/9
दीपिका में जहां साफ डायलॉग बोलने की काबिलियत थी तो वहीं वो खूबसूरत चेहरा भी उनके पास था जो भगवान की छवि पर्दे पर दिखा सकता था. एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उन्हें एक स्क्रीनप्ले राइटर ने जब बताया कि रामानंद सागर रामायण बना रहे हैं और मुझे स्क्रीन टेस्ट देना चाहिए तो मैं वहां गई.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 5/9
रामानंद जी से बात करने पर उन्होंने कहा कि सीता के लिए हमारी बात तो हुई थी लेकिन तब हम रामायण बना नहीं रहे थे. अब बना रहे हैं तो आप आ जाओ और स्क्रीन टेस्ट दे लो.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 6/9
दीपिका ने बताया कि रामानंद सागर ने उनसे कहा था कि जब तक उस आउटफिट और डायलॉग्स के हिसाब से सीता जमेगी नहीं तब तक वो कास्ट नहीं करेंगे. दीपिका ने बताया कि दीपिका के अलावा वहां पर 20-25 लड़कियां और थीं जो स्क्रीन टेस्ट के लिए आई हुई थीं. सभी को 4-4 पन्ने दिए गए थे और उन्हें डायलॉग्स बोलने थे. क्योंकि उन्हें प्रैक्टिस थी तो उन्होंने फटाफट अपने डायलॉग बोले और वहां से निकल गई. इसके बाद रामानंद सागर ने उनके पॉश्चर करवाए.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 7/9
दीपिका ने बताया कि रामानंद सागर कैमरा के पीछे से डायलॉग बोल रहे थे और बता रहे थे कि आपको सामने से चल कर आना है. अब इस तरह चल कर आइए जैसे राम वनवास के लिए जा रहे हैं.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 8/9
हर चीज का एक तरह से रामानंद सागर ने मॉक टेस्ट करा दिया था. रामानंद सागर ने जब टेस्ट खत्म हुआ तो अचानक कहा कि यही हमारे शो की सीता होगी.
25 लड़कियों के ऑडिशन के बाद दीपिका बनी थीं सीता, ऐसे हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • 9/9
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement
Advertisement