scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब

TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 1/7
दीपिका चिखलिया इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं. टीवी पर रामायण का री-टेलीकास्ट होने के बाद से हर जगह उनकी बात हो रही है. दीपिका ने टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड और रीजनल सिनेमा में भी काम किया है. लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद दीपिका अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गई. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में बातचीत की है.  



TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 2/7
स्पॉटबॉय से बातचीत में जब दीपिका से पूछा गया कि वो राजेश खन्ना के साथ काम करने के बाद भी बॉलीवुड से गायब क्यों हो गई. इस पर दीपिका ने कहा- 'मैंने विक्रम बेताल और रामायण से पहले बहुत सारा काम किया. वास्तव में रामायण मेरा टीवी पर आखिरी शो था.'


TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 3/7
'मैंने बहुत सारे सुपरस्टार्स के साथ बहुत साउथ फिल्में की हैं. मैंने राजेश खन्ना के साथ कुछ फिल्में करने के बाद बॉलीवुड फिल्में छोड़ दी.'

Advertisement
TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 4/7

दीपिका ने कहा- 'यदि आप एक टीवी एक्ट्रेस के रूप में टैग किए जाने और फिल्में नहीं मिलने के बारे में बात करते हैं, तो, मैं कहूंगी कि मुझे मैनस्ट्रीम में जो काम ऑफर किया गया था, वो मुझे पसंद नहीं आ रहा था. मुझे जो करना था वो मुझे रीजनल फिल्मों में मिल रहा था. बस यही कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मेरे लिए काम नहीं आई.'


TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 5/7
दीपिका ने एक्टिंग वर्ल्ड में वापस लौटने पर कहा- मैं इंतजार कर रही हूं. मुझे अच्छे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ रहे हैं लेकिन अपने दम पर, मैंने किसी को कॉल नहीं किया क्योंकि मैं किसी को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती.

TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 6/7

बता दें कि दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाया था. उनका ये किरदार काफी फेमस हुआ था. 
TV की सीता ने राजेश खन्ना संग किया काम, फिर क्यों हुईं बॉलीवुड से गायब
  • 7/7
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement