scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर

कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 1/7
रामानंद सागर की रामायण का हर किरदार अमर है. स्टार्स ने शो के कैरेक्टर्स में खुद को पूरी तरह ढाल लिया था. ऐसे ही एक एक्टर थे चंद्रशेखर. शो में चंद्रशेखर ने सुमंत का किरदार  निभाया था. वो महाराजा दशरथ के महामंत्री थे. चंद्रशेखर का जन्म 7 जुलाई 1922 को हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बहुत सी फिल्में की हैं.

कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 2/7
चन्द्रशेखर ने 1954 में औरत तेरी ये कहानी के साथ अपनी शुरुआत के बाद कुछ 112 फिल्मों में काम किया. उनकी कुछ फिल्मों में सुरंग, रुस्तम-ए-बगदाद, स्ट्रीट सिंगर, बसंत बहार, बरसात की एक रात, कटी पतंग, शराबी, शक्ति और अजनबी शामिल हैं.
कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 3/7
चंद्रशेखर ने फिल्म Cha, Cha, Cha बनाई. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया था. फिल्म में हेलन लीड रोल में थीं. फिल्म म्यूजिक हिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने स्ट्रीट सिंगर बनाई.
Advertisement
कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 4/7
चंद्रशेखर का एक्टिंग करियर और निजी जिंदगी संघर्षों से भरी रही. 13 की उम्र में उनके पिता ने उनकी शादी कर दी थी और सातवीं क्लास में आते-आते उनकी पढ़ाई भी छूट गई थी.

कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 5/7
फिलहाल चंद्रशेखर के पोते इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उनका नाम है शक्ति अरोड़ा. शक्ति अरोड़ा टीवी की दुनिया का चमकता चेहरा है. उनका शो सिलसिला बदलते रिश्तों का बहुत फेमस हुआ.

View this post on Instagram

Create whatever causes a revolution in your heart!

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora) on

कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 6/7
अपने दादाजी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में शक्ति ने कहा था, "मैं उनके साथ एक शानदार रिश्ता शेयर करता हूं. उन्होंने मेरे सारे शो बा बहू और बेबी, तेरे लिए और संस्कार लक्ष्मी से देखे हैं, हालांकि वो कभी शोज को लेकर क्रेजी नहीं हुए.जब वो मेरे काम की सराहना करते हैं तो मुझे ऐसा लगता है मैंने कुछ हासिल कर लिया है.''



कई फिल्मों में रामायण के सुमंत ने किया काम, एक्टर का पोता भी इंडस्ट्री में मशहूर
  • 7/7
बता दें कि शक्ति अपने दादा जी से काफी क्लोज हैं. वो अपनी हर मुश्किल घड़ी में उनसे सलाह लेते हैं. शक्ति ने उनके एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखा है.
Advertisement
Advertisement