28 अप्रैल को साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली-2' रिलीज होने जा रही है. वैसे तो इस फिल्म का हर एक किरदार अपने में अहम हैं. लेकिन महारानी शिवगामी का किरदार इनमें से सबसे दमदार है. इस रोल को 46 साल की राम्या कृष्णन निभा रही हैं.
फिल्म में शिवगामी बाहुबली और शिवडु की मां और दादी, वहीं भल्लालदेव की मां है. गौरतलब है कि राम्या कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. यहीं नहीं उन्होंने अपने से 28 साल बड़े एक्टर अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है.
राम्या ने वजूद (1998), बड़े मियां छोटे मियां (1998), चाहत (1996), क्रिमिनल (1994) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा वह साउथ की 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चकी हैं.
राम्या कहती हैं कि मुझे फिल्म का हर शॉर्ट, हर सीन बिल्कुल क्लियर था. दरअसल डायरेक्टर का विजन क्लियर हो तो आर्टिस्ट्स के लिए किरदार में ढलना आसान होता है. आमतौर पर नरेशन के वक्त में सो जाती थी.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बाहुबली से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. राम्या के मुताबिक जब राजमौली ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई थी, मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे. मैं लगातार 2 घंटों तक मैं सुनती रही.
राम्या कहती हैं कि मुझे फिल्म का हर शॉर्ट, हर सीन बिल्कुल क्लियर था. दरअसल डायरेक्टर का विजन क्लियर हो तो आर्टिस्ट्स के लिए किरदार में ढलना आसान होता है. आमतौर पर नरेशन के वक्त में सो जाती थी.
इस फिल्म की लिए मैंने कोई खास तैयारी नहीं की थी. जैसे ही मैंने कपड़े और गहने पहने मैं रानी शिवगामी में बदल गई. फिल्म के कारण सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि देश-विदेश में भी शिवगामी के नाम से लोग मुझे पहचानने लगे हैं.
राम्या का जन्म 15 सितंबर, 1970 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने केवल 13 साल की उम्र में मलयालम फिल्म नेराम पुलरमबोल से डेब्यू किया था.
राम्या को तमिल फिल्म पाडायप्पा के लिए फिल्मफेयर बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा वह साउथ के रियलिटी शो जोड़ी नंबर वन के पहले सीजन की जज रही हैं.
राम्या ने 12 जून, 2003 में तेलुगु फिल्मों के फिल्ममेकर वामसी कृष्णा से शादी की थी. राम्या ने 13 फरवरी 2004 को बेटे ऋत्विक को जन्म दिया था.