scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स

रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 1/7
लॉकडाउन के बीच जब हर किसी को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे समय में भी चेहरे पर मुस्कान ला रहा है रामायण. जी हां जब से लॉकडाउन लगा है, लोगों को फिर परिवार संग दूरदर्शन पर रामायण देखने का सुनहरा मौका मिल रहा है.
रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 2/7
इस समय रामायण का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. जिस दूरदर्शन को हर कोई भूल गया था, अब फिर उसका दबदबा देखने को मिल रहा है. रामायण के चलते चैनल की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तरफ लोग इस बात से खुश हैं तो वही इसको लेकर मजेदार मीम्स भी सामने आ रहे हैं.
रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 3/7
वैसे तो रामायण को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं लेकिन इस समय उसकी टीआरपी को देख और भी मजेदार मीम्स सामने आ गए हैं. जरा ये देखिए फिल्म सुपर 30 से प्रेरित होकर ये  मीम बनाया गया है
Advertisement
रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 4/7
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तो सेक्रेड गेम्स कर लोगों को कई यादगार डायलॉग दे दिए हैं. उनका सबसे फेमस डायलॉग था- कभी-कभी लगता है अपुन ही भगवान है. अब इस डायलॉग को कैसे रामायण से जोड़ दिया गया है-
रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 5/7
अब कहा तो ऐसा जाता है कि लॉकडाउन के समय लोगों ने नेटफ्लिक्स और एमाजॉन पर ज्यादा टाइम स्पेंड करना शुरू कर दिया है. लेकिन जब से दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ, समीकरण बदल गए हैं. इसी को ध्यान में रखकर बना दिया गया है ये मीम-
रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 6/7
लोगों ने सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी के जरिए भी मीम्स बनाए हैं. इस समय क्योंकि दूरदर्शन के फिर अच्छे दिन आ गए हैं, ऐसे में ये मीम काफी वायरल हो रहा है. मीम में हेरा फेरी का डायलॉग लिखा है- अब आया ना लाइन पे. ऐसा कर नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार पर निशाना साधा जा रहा है.
रामायण से दूरदर्शन के आए अच्छे दिन, ट्रेंड करने लगे ये मजेदार मीम्स
  • 7/7
रामायण की आंधी में इस समय कोई दूसरा चैनल, कोई दूसरा सीरियल कही नहीं टिक रहा. रामायण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. ऐसी जबरदस्त टीआरपी के चलते धमाल फिल्म का ये मीम भी काफी पसंद किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement