बार्क की 14वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में रामायण का जलवा बरकरार है. शो पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं सभी चैनलों को पछाड़ते हुए दूरदर्शन लगातार दूसरी बार नंबर वन चैनल की रैंक की काबिज है. जानते हैं 14वें हफ्ते के टॉप-5 शोज के बारे में.
पहले नंबर पर रामानंद सागर की रामायण है. लॉकडाउन के बीच रामायण सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. ये शो एक दिन में दो बार टेलीकास्ट होता है. रामायण को जबरदस्त व्यूअरशिप मिल रही है.
दूसरे नंबर पर है बीआर चोपड़ा की महाभारत. रामायण के बाद कोई शो दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है तो वो महाभारत है. इसे डीडी भारती के अलावा डीडी रेट्रो पर भी टेलीकास्ट किया जा रहा है.
तीसरे नंबर पर दंगल चैनल का शो प्यार की लुका छुपी है. सीरियल में राहुल शर्मा और अपर्णा दीक्षित लीड रोल में हैं. दोनों की लव स्टोरी पर बेस्ड ये शो काफी पसंद किया जा रहा है.
चौथी पोजिशन पर दंगल का शो महिमा शनिदेव की है. शो में दया शंकर पांडे ने शनिदेव की भूमिका निभाई है. दंगल पर इस शो का रिपीट टेलीकास्ट किया जा रहा है. सालों बाद भी ये शो दर्शकों का दिल जीत रहा है.
दंगल का शो बाबा ऐसो वर ढूंढो पांचवें नंबर पर है. ये शो 2010 में टेलीकास्ट हुआ था और 2012 में बंद. इसे दंगल पर री-टेलीकास्ट किया जा रहा है.
ऊपर दिए गए टॉप 5 शोज के आंकड़े हिंदी GEC कैटिगरी के तहत हैं. लेकिन अगर हिंदी GEC रूरल और अर्बन को देखा जाए तो रामायण इन दोनों कैटिगरी में भी नंबर वन पर है.
हिंदी GEC अर्बन में शक्तिमान चौथे पायदान पर है. रामायण-महाभारत के बीच ये शो भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. उधर, नबंर 1 चैनल दूरदर्शन है और दूसरे नंबर पर दंगल बना हुआ है.