scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार

राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 1/10
रामानंद सागर की रामायण ने दर्शकों के दिल में ऐसी जगह बनाई कि उसके बाद दर्शकों को कोई और रामायण कभी रास नहीं आई. उस शो ने हर मायने में इतिहास रचा था. शो की अपील दर्शकों के दिल में ऐसी थी कि सभी किरदारों का भगवान तक का दर्जा दे दिया गया था. अब ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि शो में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया था. लेकिन कैसे हुई थीं इन सितारों की कास्टिंग, आइए जानते हैं पूरी कहानी-
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 2/10
राम
रामायण में राम का किरदार निभाया था अरुण गोविल ने. वो इस शो की जान भी थे और शान भी. अरुण गोविल के काम को लोग आज भी याद करते हैं और उन्हें भगवान राम ही समझते हैं. लेकिन ये बात ज्यादा लोगों को नहीं पता कि अरुण गोविल रामानंद सागर के साथ रामायण से पहले सीरियल विक्रम और बेताल में काम किया था. उस शो के बाद अरुण गोविल ने खुद रामायण में राम का रोल प्ले करने की इच्छा जताई थी. लेकिन वो पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे. लेकिन बाद में अरुण गोविल को ही राम का किरदार भी मिला और उनकी मुस्कुराहट ने सभी का दिल भी जीता.
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 3/10
सीता
अरुण गोविल की ही तरह दीपिका चिखलिया ने भी रामायण से पहले विक्रम बेताल में काम किया था. वो सीरियल में राजकुमारी बनी थीं. उन्हें खुद रामानंद सागर ने सीता का रोल प्ले करने के लिए कहा था. उन्होंने दीपिका से ऑडिशन देने के लिए कहा था. ऐसा बताया जाता है कि दीपिका ने 4 से 5 बार स्क्रीन टेस्ट दिया था, तब जाकर उन्हें सीता का रोल मिला था. दीपिका ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि सीता ऐसी होनी चाहिए कि जब वो स्क्रीन पर आए तो बताना नहीं पड़े. पब्लिक बताए कि ये सीता है.
Advertisement
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 4/10
लक्ष्मण

रामायण में लक्ष्मण के किरदार को एक्टर सुनील लहरी ने जीवित किया था. अरुण और दीपिका की ही तरह सुनील ने विक्रम बेताल में काम किया था. रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में काम करने का मौका दिया था. लेकिन हैरानी इस बात की है कि उन्हें लक्ष्मण के किरदार के लिए नहीं साइन किया गया था. बल्कि वो तो शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले थे. क्योंकि एक्टर शशि पुरी ने लक्ष्मण का रोल निभाने से इंकार कर दिया इसके बाद ये रोल सुनील लहरी के पास गया.
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 5/10
रावण

रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. उनका काम इतना बेहतरीन था कि उनके बाद कई कलाकालों ने रावण का रोल निभाया लेकिर हर कोई उनके सामने फीका साबित हुआ. लेकिन खुद अरविंद त्रिवेदी ने बताया था कि वो रामायण में रावण का रोल नही प्ले करना चाहते थे. वो केवट का रोल प्ले करना चाहते थे. लेकिन रामानंद सागर ने उन्हें देखते ही रावण के लिए चुन लिया था. उन्होंने अरविंद को स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए कहा और उसके बाद बिना उन से कोई डायलॉग सुने उन्हें रावण के लिए कास्ट कर लिया
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 6/10
विभीषण

बिना विभीषण के तो रामायण कभी भी पूरी हो ही नहीं सकती, इसलिए रामानंद सागर ने विभीषण के रोल के लिए मुकेश रावल को चुना था. बता दें कि मुकेश रावल रामायण से पहले भी एक चर्चित चेहता थे. बस फर्क ये था कि मुकेश एक थिएटर आर्टिस्ट थे और प्ले किया करते थे. ऐसा कहा जाता है कि रामानंद सागर ने मुकेश को थिएटर के दौरान ही पसंद कर लिया था. उन्हें मुकेश की एक्टिंग इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने तुरंत उन्हें विभीषण के रोल के लिए चुन लिया था.
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 7/10
हनुमान

रामायण में हनुमान का किरदार दारा सिंह ने निभाया था. उनके काम का हर कोई कायल था और जिस अंदाज में उन्होंने हनुमान का रोल निभाया वो काबिले तारीफ था. लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता है कि खुद दारा सिंह हनुमान का रोल करने से बच रहे थे. ऐसा बताया जाता है क्योंकि उस समय दारा सिंह की उम्र 60 साल हो चली थी, इसलिए वो चाहते थे कि ये रोल कोई नौजवान निभाए. लेकिन रामानंद सागर नहीं माने और उन्होंने दारा सिंह को ही हनुमान निभाने के लिए मना लिया.
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 8/10
मंथरा

रामानंद सागर की रामायण की ये खास बात रही है कि शो का हर किरदार खूबसूरती से गढ़ा गया था. इसी कड़ी में ललिता पवार ने शो में मंथरा का किरदार निभाया था. ललिता पवार ने रामायण करने से पहले कई उतार चढ़ाव देख लिए थे. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी एक आंख में चोट लग गई थी. बाद में दूसरी घटना के चलते उनके दाहिने भाग को लकवा मार गया. इसके बाद ललिता बतौर एक्ट्रेस काम नहीं कर पाईं. लेकिन फिर उन्हें रामानंद सागर में मंथरा का रोल मिल गया. वो इस में काफी वास्तविक लगीं.
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 9/10
मेघनाथ

रामायण में विजय अरोड़ा ने मेघनाथ का रोल निभाया था. रामायण से पहले विजय बतौर एक्टर काफी फेमस थे. लेकिन 80 के दशक में कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें फिल्में मिलना ही बंद हो गया. उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी. उस मुश्किल घड़ी में रामानंद सागर ने विजय की मदद की थी. जब उन्हें कोई फिल्म नहीं मिल रही थी, तब उन्होंने विजय को मेघनाथ का किरदार दिया. ऐसा करते ही विजय अरोड़ा का नाम भी रामायण के साथ जुड़ गया.

Advertisement
राम, सीता, लक्ष्मण के बाद ऐसे रामानंद सागर को मिले थे रामायण के बाकी किरदार
  • 10/10
सु्ग्रीव
रामायण में सुग्रवी का रोल श्याम सुंदर ने निभाया था जिनका हाल ही में निधन हो गया है. उनका रामायण के साथ जुड़ना काफी दिलचस्प रहा है. शो में जब सभी की कास्टिंग पूरी हो गई थी तब रामानंद सागर को बस अपना सुग्रीव नहीं मिल रहा था. प्रेम सागर के मुताबिक रामानंद सागर ने भगवान राम को याद किया और अगले ही दिन उन्हें अपना सुग्रीव मिल गया.
Advertisement
Advertisement