scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 1/8
दूरदर्शन पर रामानंद सागर के सीरियल रामायण के लौटने के बाद जहां एक ओर शो की चर्चा है तो वहीं शो के एक्टर्स भी छाए हुए हैं. सीरियल के री-टेलीकास्ट के बाद हमें पर्दे के पीछे छिपी कई मजेदार बातों का पता चला. इसी कड़ी में रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी एक और किस्से के साथ आए हैं. उन्होंने रामायण में सुग्रीव यानी दिवंगत एक्टर श्याम सुंदर के साथ किए एक प्रैंक के बारे में बताया.

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 2/8
सुनील लहरी ने वीड‍ियो साझा कर उस किस्से के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'सेट पर जब सुग्रीव जी (श्याम सुंदर) आए रूम में गए तब उनके साथ सागर साहब के बेटे थे. उन्होंने सुग्रीव जी को भटकती आत्मा वाली कहानी बताई. उसी दिन रात में वे (सुनील और सागर साहब के बेटे आद‍ि) ने मिलकर ड्रेस डिपार्टमेंट से घुंघरू ले लिए और काले धागे में बांधकर सुग्रीव जी के रूम की ख‍िड़की पर लगा दिया.'

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 3/8
'जब सुग्रीव जी सो गए तो हमने उनका दरवाजा खटखटाया. खटखटाने की आवाज सुनकर सुग्रीव जी बाहर आए. उनके बाहर आते ही हम लोगों ने घुंघरू खींच लिए. घुंघरू ख‍िंचते ही छनछनाने की आवाज आई.'

Advertisement
जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 4/8
'रात में वे किसी तरह सो गए और दूसरे दिन उन्होंने सागर साहब से एक रूम पार्टनर के लिए कहा. उन्होंने ये नहीं कहा कि उन्हें डर लग रहा है. सुग्रीव जी ने हमसे भी इस बारे में पूछा तो हमने कहा कि ऐसा सुना तो है पर हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि हम शुरू से ही हनुमान चालीसा पढ़ते आ रहे हैं और इसल‍िए हमें शांति से नींद आ जाती है.'

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 5/8
इसके साथ ही सुनील लहरी ने सुग्रीव और बाली के कैरेक्टर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि ये दोनों एक ही कैरेक्टर थे.

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 6/8
स्क्रीन पर उनकी लड़ाई का सीन दिखाना मुश्क‍िल था लेकिन क्रोमा की वजह से ऐसा हो पाया. पहले बाली के सारे सीक्वेंस कर लिए फिर सुग्रीव के सीक्वेंस पूरे किए गए. बीच-बीच में डुप्लीकेट्स भी इस्तेमाल किए गए थे.

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 7/8
बता दें रामायण में एक्टर श्याम सुंदर ने सुग्रीव का रोल निभाया था. पिछले महीने अप्रैल में उनका निधन हो गया. उनके निधन पर रामायण के राम यानी अरुण गोव‍िल और सुनील लहरी ने शोक जताया था.

जब सेट पर घुंघरू की आवाज सुन डर गए थे सुग्रीव, सुनील लहरी ने सुनाया किस्सा
  • 8/8
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement