scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर

जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 1/7
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर ताला लग गया है. डीडी नेशनल चैनल पर पुराने शो लौट रहे हैं और ऐसे में फैन्स को पुराने दिनों को याद करने को मिल रहा है. रामानंद सागर का पॉपुलर सीरियल रामायण सबसे पहले टीवी पर वापस आया था और आते ही उसने देशभर की जनता का दिल खुश कर दिया. इसके एक्टर्स को भी खूब पसंद किया जा रहा है.
जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 2/7
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने आजतक से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने अपने फैन्स के साथ रहे एक्सपीरियंस को शेयर किया. सुनील लहरी उस समय फीमेल फैन्स के फेवरेट थे और अब आज की फैन्स को भी लक्ष्मण को देखकर उनपर क्रश होने लगा है.
जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 3/7
सुनील ने बताया कि कैसे उन्हें एक फीमेल फैन का 33 साल पुराना लेटर मिला है. सुनील बोले, 'एक इमोशनल इंसीडेंट तो अभी हुआ है लेटर को लेकर, टवीटर पर एक लड़की ने एक लेटर 33 साल पहले साइन किया हुआ वो पोस्ट किया. जो उनकी मां ने मुझे भेजा था. मैंने उसके जवाब में अपने लेटरहेड पर शुक्र‍िया लिख कर भेजा था. उनकी बेटी ने लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा आप मेरी मां के पहले क्रश थे और आप मेरे भी क्रश हैं. ये बात इमोशनल कर जाती हैं. किसी ने 33 साल से उस लेटर को संभाला. अब परिवार की दो पीढ़ियों से ये सम्मान मिल रहा है.'
Advertisement
जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 4/7
वहीं सुनील लहरी ने ये भी बताया कि एक समय ऐसा भी था  जब उनकी वजह से लड़कियों में लड़ाई हो जाया करती थी. वो बोले, 'मजेदार किस्सा तो कनाडा में हुआ था. जिस ऑग्रेनाइजर ने बुलाया था, उनकी दो बेटियां थीं. जब मैं वहां पहुंचा तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इस बात पर था कि कौन मुझे वेलकम में माला पहले पहनाएगा. टोरेंटो में तो एक फीमेल फैन ने मेरी जैकेट तक रख ली थी. पटना में तो मां और बेटी के बीच मुझे लेकर झगड़ा हो गया था. ऐसे इंसीडेंट याद रह जाते हैं.'

जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 5/7
इसके अलावा सुनील ने रामायण के रीटेलीकास्ट में सीन्स डिलीट होने वाले विवाद पर भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बताया, 'मैं ये तो नहीं जानता की ऐसा क्यों हो रहा है. ये किस की गलती है. लेकिन ऐसा होना तो नहीं चाहिए था. वैसे अब जो हो गया उस पर बात करना भी बेकार है. वैसे मैं आपको बताउं. रामायण के जो सीन कट गए हैं. वो मेरे फैंस यूट्यूब से मुझे निकालकर सोशल मीडिया पर भेजते हैं.'
जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 6/7
मानना होगा कि रामायण के एक्टर्स की फैन फॉलोइंग बहुत है और लोग आज भी उनके दीवाने हैं. बता दें कि उस समय सुनील लहरी संग अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को जनता असली भगवान के रूप में देखा करती थी. आज भी रामायण को बहुत पसंद किया जा रहा है और इसमें काम करने वाले स्टार्स की चर्चा खूब हो रही है.

जब टीवी के लक्ष्मण की फैन हुई मां-बेटी दोनों, शेयर किया 33 साल पुराना लेटर
  • 7/7
इसके साथ ही रामायण सीरियल पॉपुलर कल्चर का बड़ा हिस्सा बन चुका है. सोशल मीडिया पर ना सिर्फ शो के सीन्स और वीडियो क्लिप्स वायरल होती हैं बल्कि इसपर जोक्स, मीम और प्रेरणादायक पोस्ट भी किए जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement