रामानंद सागर की रामायण का हर सीन दर्शकों के दिल में घर करता है और उन्हें बार-बार देखने के लिए प्रेरित. सीरियल के हर किरदार ने लोगों के मन में गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन खुद रामायण की सीता दीपिका चिखलिया को शो का कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद है?
इस समय दीपिका चिखलिया का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इंटरव्यू में दीपिका ने बताया है कि उन्हें रामानंद सागर की रामायण का कौन सा सीन सबसे ज्यादा पसंद है. उनके मुताबिक जब भगवान राम ने सीता का त्याग कर दिया था, उन्हें वो सीन काफी पसंद है.
दीपिका की माने तो उस सीन में राम और सीता के बीच जिस तरह आमना-सामना होता है वो काफी खूबसूरत है. वो कहती हैं- मुझे त्याग वाला सीन इसलिए पसंद है क्योंकि उस में सीता और राम का आमना-सामना काफी अद्भुत है.
बता दें कि जिस सीन की दीपिका बात कर रही हैं वो भगवान राम के वनवास के बाद का है. जब माता सीता रामचंद्र के साथ अयोध्या लौट आती हैं, तब प्रजा में सीता के चरित्र को लेकर कई प्रकार के सवाल उठाए जाते हैं.
जब सीता को इस बारे में पता चलता है, वो खुद भगवान राम को कहती हैं कि वो उनका त्याग कर दें. इसके बाद राजधर्म का पालन करते हुए राजा राम सीता का त्याग कर देते हैं और सीता वन चली जाती हैं. दीपिका को यही सीन काफी भाता है.
अभी जब देश में लॉकडाउन लगा है तब दूरदर्शन पर फिर रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है. इतने सालों बाद भी इस सीरियल के लिए दर्शकों का प्यार देखते ही बन रहा है.
रामायण के चलते दूरदर्शन की टीआरपी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. रामायण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिसाहिसक टीआरपी अपने नाम की है. इसको देखते हुए चैनल पर महाभारत और शक्तिमान जैसे पुरानी सीरियल भी फिर शुरू कर दिए गए हैं.