scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून

जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून
  • 1/6
एक्टर सुनील लहरी रामायण से जुड़े दिलचस्प किस्से लगातार फैंस के बीच शेयर कर रहे हैं. इस समय रामायण में काफी इंट्रेस्टिंग प्रकरण चल रहा है. सीता हरण का अध्याय शुरू हो गया है. ऐसे में सुनील लहरी ने अब उसी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.
जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून
  • 2/6
सुनील लहरी ने वीडियो के जरिए बताया है कि हिरण की तरफ भागने वाला सीन काफी मुश्किल था. बता दें कि ये वो सीन है जब माता सीता के कहने पर राम हिरण को पकड़ने जाते हैं. बाद में लक्ष्मण भी उन्हें ढूढ़ंते हुए निकल जाते हैं.
जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून
  • 3/6
अब सुनील लहरी बताते हैं कि उस सीन को शूट करना काफी मुश्किल था. वो कहते हैं- हमे चार कैमरों के जरिए शूट करना पड़ता था. हिरण के भागने का डर भी हमेशा रहता था. हमें उसके साथ शूट भी करना था और उसे भागने से भी रोकना था.
Advertisement
जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून
  • 4/6
सुनील के मुताबिक जब अरुण गोविल उस हिरण की तरफ भाग रहे थे, उन्हें ऊपर देख भागना था, वो नीचे नहीं देख सकते थे. इसके चलते शूट के बाद अरुण गोविल और सुनील लहरी के पांव कई जगह से कट गए थे और खून भी निकलने लगा था.
जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून
  • 5/6
लेकिन फिर भी वो सीन काफी खूबसूरती बाहर निकलकर आया और सुनील भी उसे देख काफी खुश हैं. वो इस सीन की एडिटिंग से भी खासा प्रभावित हैं.
जब हिरण के पीछे भागते वक्त 'राम-लक्ष्मण' के पैर हुए जख्मी, निकलने लगा खून
  • 6/6
दूसरा किस्सा शेयर करते हुए सुनील लहरी बताते हैं कि जब वो लक्ष्मण रेखा खींच रहे होते हैं, तब उन्हें अंदाजा नहीं होता कि पीछे एक आर्टिफिशियल पेड़ भी है. सुनील उस पेड़ से टकरा जाते हैं और वहीं गिर जाते हैं.
Advertisement
Advertisement