scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 1/8
दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा प्रसारण से एक बार फिर सीरियल के सभी किरदार चर्चा में आ गए हैं. राम, सीता, लक्ष्मण, रावण के अलावा इनमें एक किरदार ऐसा भी है जो वास्तव में भी बहुत अहम हैं. रामानंद सागर के सीरियल उत्तर रामायण में वाल्मीकि का रोल, जो पूरी रामायण में सबसे अहम है. इस किरदार एक्टर विजय कव‍िश ने निभाया था. वे शो में सिर्फ इस एक किरदार तक सीमित नहीं रहे. आइए जानते हैं उनके बारे में.

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 2/8
विजय कव‍िश ने 'उत्तर रामायण' यानी लव कुश सीरियल में महर्ष‍ि वाल्मीकि का किरदार निभाया था. हालांकि वाल्मीकि के रूप में जब वे नजर आए तो उनका पूरा चेहरा सफेद दाढ़ी के पीछे छिपा होने के कारण कभी पहचान में नहीं आया.

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 3/8
उन्होंने वाल्मीकि के अलावा भगवान श‍िव और रावण के ससुर का किरदार भी निभाया है. एक ही शो में वे तीन अलग-अलग किरदार में नजर आए.

Advertisement
वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 4/8
बात करें उनके किरदार वाल्मीकि की तो यह रामायण का बेहद महत्वपूर्ण किरदार हैं. ऐसी मान्यता है कि भगवान राम द्वारा माता सीता का परित्याग करने के पश्चात महर्ष‍ि वाल्मीकि ने सीताजी को अपने आश्रम में आश्रय दिया था. यहीं पर लव और कुश का जन्म हुआ था.

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 5/8
रामायण में जब राम रावण से युद्ध करने जाने से पहले रामसेतु बनाते हैं और श‍िवलिंग स्थापित करते हैं, तब इस एपिसोड में विजय कव‍िश की एंट्री श‍िव के तौर पर होती है.

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 6/8
विजय ने रामायण में रावण के ससुर यानी मंदोदरी के प‍िता का किरदार भी निभाया है. इसमें भी उन्हें पहचानना मुश्क‍िल है. एक इंटरव्यू में विजय ने बताया था कि रामानंद सागर ने रामायण में भगवान श‍िव के रोल के लिए उन्हें कास्ट किया था.

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 7/8
विजय रामायण, उत्तर रामायण के अलावा विक्रम और बेताल में भी कई सारे रोल निभा चुके हैं. उन्होंने टीवी सीरियल कृष्णा, इधर उधर में भी काम किया है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अभी फिल्मों से दूर हैं लेकिन एड‍िटर और डायरेक्टर के तौर पर उनका काम जारी है.

वाल्मीकि से रावण के ससुर तक, रामायण में इस एक्टर ने निभाए कई किरदार
  • 8/8
Photos: Vijay Kavish Instagram
Advertisement
Advertisement