scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग

सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 1/7
रामायण' के लक्ष्मण यानी अभिनेता सुनील लहरी आजकल सीरियल से जुड़े मजेदार किस्से प्रशंसकों को बता रहे हैं. सुनील ने अभी तक शूटिंग के दौरान के कई किस्से बताए हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे विजुअल इफेक्ट्स की मदद से 3 दशक पहले रामायण की शूटिंग की गई थी.
सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 2/7
एक्टर ने बिहाइंड द सीन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. तस्वीरों में ब्लू बैकग्राउंड पर कास्ट शूटिंग करती नजर आ रही है. क्रोमा की मदद से सीन्स को रिएलिस्टिक बना दिया जाता है.
सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 3/7
तस्वीर के साथ सुनील लहरी ने लिखा है- रामायण क्रोमा इफेक्ट. बता दें कि कई दफा बातचीत के दौरान सुनील लहरी इस बात का जिक्र करते रहते हैं कि किस तरह आजकल टैक्नोलॉजी ने तरक्की कर ली है और कैसे पहले के समय में शूटिंग की जाती थी.
Advertisement
सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 4/7
प्रशंसकों को भी सुनील लहरी द्वारा शेयर की गई ये फोटोज काफी पसंद आ रही हैं. और शूटिंग के दौरान की ये रेयर फोटोज शेयर करने के लिए सभी टीवी के लक्ष्मण का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

(टीवी सीरियल रामायण के निर्देशक रामानंद सागर)
सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 5/7
इसके अलावा सुनील लहरी ने उस दौरान का किस्सा बताया जब ज्यादा शूटिंग हनुमान जी को करनी थी और विजुअल इफेक्ट्स की वजह से शूटिंग में अच्छा-खासा समय लग रहा था.
सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 6/7
ऐसे में सुनील लहरी ने निर्णय लिया कि इस खाली समय का उन्हें फायदा उठाना चाहिए और रामलीला देखने दिल्ली आ गए. इस दौरान भीड़ उनसे मिलने और ऑटोग्राफ लेने के लिए टूट पड़ी. इस कशमकश में सुनील लहरी का कुर्ता भी फट गया था.

सुनील लहरी ने बताया विजुअल इफेक्ट्स की मदद से कैसे हुई थी रामायण की शूटिंग
  • 7/7
फोटोज साभार- @LahriSunil, @sagar.world
Advertisement
Advertisement