scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS

रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS
  • 1/5
टीवी पर आज से एक नया सिंगिंग रियल्टी शो शुरू हुआ है. इस शो की खास बात हैं इसके जज. यह पहला ऐसा शो होगा, जिसमें योग गुरु के नाम से मशहूर बाबा रामदेव जज की भूमिका अदा करेंगे. हालांकि इससे पहले भी रामदेव रियल्टी शोज में नजर आ चुके हैं. मगर बतौर जज यह पहली बार होगा.
रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS
  • 2/5
रामदेव की मानें, तो यह शो भक्ति संगीत को लेकर लोगों की सोच हमेशा के लिए बदल देगा.बाबा रामदेव के साथ इस शो में जाने-माने संगीतकार शेखर, गायिका कनिका कपूर और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, भी जज की भूमिका में होंगे. ओम शांति ओम नाम के इस शो को होस्ट करेंगे अपारशक्ति खुराना. इससे पहले अपारशक्ति आमिर खान की फिल्म दंगल में भी नजर आ चुके हैं.
रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS
  • 3/5
कहा तो ये जा रहा है कि इस तरह का रियल्टी शो पहले कभी भारतयी टेलीविजन पर नहीं देखा गया है. मगर कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भी साल 2014 में भजन सम्राठ के नाम से ऐसा एक रियल्टी शो एक धार्मिक चैनल पर शुरू किया गया था.इसमें ज्यादातर प्रतिभागी दक्षिणी राज्यों से थे. बाबा रामदेव के इस रियल्टी शो का सेट ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है. ओमंग ने ही द कपिल शर्मा शो का भी सेट डिजाइन किया था.
Advertisement
रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS
  • 4/5
इससे पहले भी रामदेव रियल्टी शोज में नजर आ चुके हैं. वह इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे. मगर यहां भी वो अपने योग को नहीं भूल पाए और प्रतिभागियों को योग सिखाने से नहीं चूके. अब देखना होगा इस नये शो में रामदेव का फोकस सिर्फ सिंगिंग पर रहेगा, या वो साथ में योग का तड़का भी लगाएंगे.
रियल्टी शोज के सुपरस्टार बन चुके हैं योग गुरु रामदेव, देखें PHOTOS
  • 5/5
इतना ही नहीं एक रियल्टी शो में तो बाबा रामदेव रणवीर सिंह को डांस का चैलेंज भी दे चुके हैं.
Advertisement
Advertisement