कोरोना वायरस की वजह से जहां इतनी सारी दुखद खबरें सामने आ रही हैं, वहां अगर एक खुशखबरी आ जाए को मन प्रसन्न हो जाता है. ये खुशखबरी आई है साउथ इंडस्ट्री से. बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती शादी करने जा रहे हैं. वे गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज के साथ शादी करेंगे. मिहीका भी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं.
राणा और मिहीका इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हो गए हैं. मिहीका ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है. उनका ट्रेडिशनल अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फोटोज में मिहीका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
मिहीका ने इनमें से एक फोटो में तो बकायदा मास्क भी लगा रखा है. खास बात ये है कि ये मास्क उनके ट्रेडिशनल अटायर से मेल खाता हुआ है. जो उनपर जंच भी रहा है.
बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज के शादी की तारीख भी पक्की हो गई हैं और अब तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्री वेडिंग सेरेमनीज शुरू हो चुकी हैं. प्रिंटेड लेहंगा में फोटोज शेयर करते हुए मिहीका ने लिखा- जश्न जारी है. मेरा ये दिन बेहद खास बनाने के लिए शुक्रिया.
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 8 अगस्त को हैदराबाद में शादी कर सकते हैं. शादी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी वेडिंग फलकनुमा पैलेस में की जाएगी.
बता दें कि कुछ समय पहले ही दोनों की रोका सेरेमनी की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं. राणा और मिहीका एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं और दोनों अपने रिश्ते को नई परिभाषा देने के लिए तैयार हैं.
राणा दग्गुबाती साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वहीं मिहीका बजाज एक इवेंट मेनेजमेंट कंपनी की फाउंडर हैं. कंपनी का नाम ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो है.
Photo Credit- @krsalajewellery