साउथ इंडियन स्टार राणा दग्गुबाती शनिवार रात मिहीका बजाज के साथ सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए. दोनों की शादी के पहले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और अब दोनों की शादी के बाद की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आ गई है. तस्वीरों में राणा और मिहीका की जोड़ी शानदार लग रही है.
तस्वीर में राणा धोती कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं जिस पर उन्होंने गोल्डन कलर का दुपट्टा डाले हुए हैं. माथे पर टीका लगाए राणा काफी हैंडसम लग रहे हैं.
उसके साथ बैठीं मिहिका ने व्हाइट एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना हुआ है जिस पर उन्होंने ऑरेंज कलर की वेल डाली हुई है.
मिहिका की जूलरी की बात करें तो उन्होंने काफी हेवी जूलरी पहनी हुई है जो कि इस कॉम्बिनेशन के साथ काफी अच्छी लग रही है. तस्वीर के पीछे का डेकोरेशन भी काफी अपीलिंग है.
राणा दग्गुबाती के पीछे रामचरण और उपासना खड़ी नजर आ रही हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
बता दें कि राणा दग्गुबाती और मिहीका की शादी को लेकर अक्कीनेनी भी काफी उत्साहित थीं और उन्होंने शनिवार शाम वेडिंग प्लेस से राणा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी.
[Image Source: Instagram]