scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया

कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 1/7
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती 8 अगस्त को मिहीका बजाज संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स में राणा और मिहीका की शादी के बाद की पहली तस्वीर देखने को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. पहली तस्वीर आने में शायद वक्त लगे लेकिन उससे पहले मिहीका के लहंगे से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी सामने आई है.
कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 2/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक डिजाइनर अनामिका खन्ना ने बताया है कि मिहीका और उनकी मां, दोनों का टेस्ट कपड़ों के मामले में काफी यूनिक है. उन्हें कुछ ऐसा चाहिए था जिस पर काफी बारीक काम किया गया हो.
कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 3/7
उन्होंने बताया कि हमने एक क्रीम और गोल्डेन कलर का लहंगा चुना जिस पर कोरल हेड वेल दी हुई थी. इसमें हाथ की कारीगरी है और चिकनकारी व गोल्ड मेटलवर्क का महीन काम है.
Advertisement
कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 4/7
अनामिका खन्ना ने ये भी बताया कि लहंगे पर 10,000 घंटे का मेनवर्क लगा है जो कि काफी बड़ी बात है. इससे ये भी पता चलता है कि ये लहंगा कितना ज्यादा खास होगा.
कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 5/7
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. समंथा अक्कीनेनी भी इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 6/7
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह राणा दग्गुबाती के साथ नजर आ रही हैं. ये कैंडिड तस्वीर मिहीका मजाज के घर पर ही ली गई है.
कैसा है राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहीका का लहंगा? डिजाइनर ने बताया
  • 7/7
[Image Source: Instagram]
Advertisement
Advertisement