scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, शादी में होंगे शामिल

ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, भाई की शादी में होंगे शामिल
  • 1/6
एक्टर ऋष‍ि कपूर की तबीयत इस समय कुछ खास ठीक नहीं चल रही है. वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. ऋष‍ि कपूर को दिल्ली में फैले पॉल्यूशन की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में जैसे ही रणबीर कपूर को अपने पिता की खराब तबीयत के बारे में पता चला वो तुरंत राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. रणबीर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भी दिल्ली आईं.


ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, भाई की शादी में होंगे शामिल
  • 2/6
इस वजह से ऋष‍ि कपूर अपनी बहन के बेटे अरमान जैन की मेहंदी सेरेमनी में शामिल नहीं हो सके थे. रणबीर आलिया भी ऋष‍ि कपूर को देखने दिल्ली गए थे, इसलिए दोनों स्टार ने घर के प्रोग्राम को स्किप कर दिया था. लेकिन ऋष‍ि कपूर  की तबीयत में सुधार होने के बाद शादी के लिए रणबीर आलिया मुंबई आ गए है.
ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, भाई की शादी में होंगे शामिल
  • 3/6
भाई अरमान जैन की शादी के लिए रणबीर कपूर ने गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ मुंबई वापस लौट आए हैं. दोनों रणबीर और आलिया को मुबंई एयरपोर्ट पर देखा गया है
Advertisement
ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, भाई की शादी में होंगे शामिल
  • 4/6
दोनों साथ में काफी जंच रहे थे. एक तरफ रणबीर ने ब्लू चेक शर्ट और ब्लू जींस पहन रखी थी तो वहीं दूसरी तरफ आलिया ने काले रंग की ड्रेस पहनी थी.
ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, भाई की शादी में होंगे शामिल
  • 5/6
देखना ये होगा कि दोनों अरमान जैन की शादी में किस अंदाज में नजर आते हैं.
ऋष‍ि कपूर से मिलकर आलिया संग लौटे रणबीर, भाई की शादी में होंगे शामिल
  • 6/6
वर्क फ्रंट की बात करे तो रणबीर और आलिया ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.

PHOTOS- योगेन शाह
Advertisement
Advertisement