बी टाउंन में इस समय किसी एक जोड़ी की अगर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है रणबीर-आलिया की जोड़ी. बॉलीवुड के इस कपल की शादी का इंतजार तो फैंस को काफी समय से चल रहा है.
फैंस की बेसब्री इसी बात से समझी जा सकती है कि एक बार नहीं कई बार
रणबीर-आलिया की शादी की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. अभी हाल ही में फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. ऐसी खबरे चर्चा में रही कि रणबीर-आलिया ने शादी कर ली है. सिर्फ यहीं नहीं शादी के इंविटेशन कार्ड भी खूब वायरल हुए. लेकिन बाद में ये खबर फेक साबित हुई.
लेकिन अब एक बार फिर रणबीर-आलिया की शादी की खबरे चर्चाओं का बाजार गर्म कर रही हैं. ऐसी खबरे आ रही हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस के अलावा चर्चा तो ये भी हो रही है कि ये डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है.
दरअसल कुछ रिपोर्ट की माने तो आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ कश्मीर की वादियों में शादी रचाना चाहती हैं. जब से आलिया ने फिल्म राजी के लिए कश्मीर में शूटिंग की थी, तभी से आलिया का मन कश्मीर में शादी करने का है.
अब फैंस तो कितनी भी अटकले लगा ले, लेकिन खुद आलिया और रणबीर ने अपनी शादी को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है. आलिया भट्ट ने तो इन सभी खबरों को उड़ती-उड़ती खबर बता दिया है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कितना भी सस्पेंस बनाने की कोशिश करे, इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि इन दोनों की जिदंगी में शादी की शहनाई तो बजनी ही है, बस इंतजार है तो जगह और तारीख का.
वैसे बताते चले, आलिया और रणबीर साथ में
ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म को पहले अगले साल गर्मियों में रिलीज करने का प्लान था. लेकिन अब फिल्म अगले साल सर्दियों में ही रिलीज हो पाएगी. खबरों के मुताबिक VFX के चलते फिल्म रिलीज में देरी हो रही है.