जब से फिल्म 'तमाशा' शूटिंग फ्लोर पर गई है, चर्चा में रही है. कभी सेट पर ऑफ स्क्रीन रोमांस के चलते. तो कभी लीड जोड़ी
की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री की वजह से. रणबीर और दीपिका पादुकोण ब्रेक अप के बाद एक बार फिर साथ आने वाले हैं. इसे लेकर
सिने प्रेमियों में काफी उत्साह है. उसी उत्साह का मान रखते हुए हम पेश कर रहे हैं फिल्म के सेट से ली गई अनकट, अनसेंसर्ड
तस्वीरें...
सफेद ड्रेस में खूबसूरत दीपिका की यह तस्वीर एक सीन की शूटिंग के दौरान ली गई है. टेबल पर चढ़ी दीपिका किसी को घूर रही
हैं... लेकिन किसे?
किसी कैफेटेरिया के बैकग्राउंड में फिल्माया जा रहा है यह सीन. फिल्म के इस सीन में रणबीर कपूर एक कलाकार के किरदार में हैं
और लोगों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में ठुमके लगाते रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण.
फिल्म की लीड जोड़ी काफी चिढ़ी हुई नजर आ रही है. हो सकता है कि डांस सीक्वेंस को शूट करने में कोई अड़चन आ रही हो,
जिसने रणबीर और दीपिका दोनों का मूड खराब कर रखा है.
कोरियोग्राफर बॉस्को के साथ दीपिका. ओह! बॉस्को के जोड़ीदार सीजर कहीं नजर नहीं आ रहे...
फुर्सत के पल का लुत्फ उठाते रणबीर कपूर. रणबीर की आखें सूज गई हैं. शायद सुबह-सुबह ही शूटिंग शुरू हुई है.
पता नहीं क्यों अजीब सी शक्ल बना रही हैं दीपिका...
फिल्म की टीम सेट को तैयार कर रही है. रणबीर उसका मुआयना कर रहे हैं. और दीपिका मैडाम टच अप लेने में मशगूल हैं.
उफ्फ...पूरी एल्बम खत्म होने वाली है, लेकिन रणबीर-दीपिका एक भी तस्वीर में एक दूसरे से बोलते-बतियाते नहीं दिखे. हाय
रे! माना कि प्यार का किस्सा खत्म हो चुका है, लेकिन सहकर्मी होने के नाते तो ये दोनों एक दूसरे नजरें मिला ही सकते हैं.
दीपिका की इस मासूम मुस्कान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए तो पहले ही दिन उनके प्रशंसक टिकट खिड़की पर टूट पड़ेंगे.