आज बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का बर्थडे है. ज्यादातर वह दो वजहों से चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने रिलेशनशिप की वजह से. उन्हें बॉलीवुड का कैसेनोवा और लवर बॉय भी कहा जाता है. अब तक कई अभिनेत्रियों के साथ उनका नाम जुड़ जा चुका है. फिल्मी करियर की शुरूआत से पहले भी उनके अफेयर रहे हैं. खैर, उनका चार्म ही कुछ ऐसा है हर कोई उनके प्यार में पड़ जाता है.
टीनएज में वह बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की पत्नी अवंतिका के साथ रिलेशन में रह चुके हैं. उनका ये अफेयर पूरे पांच साल चला था लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए थे. बाद में अवंतिका ने एक्टर इमरान खान से शादी कर ली.
अपनी डेब्यू फिल्म सांवरिया से फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही लोगों के बीच भी अपनी छाप छोड़ने वाले रणबीर का नाम फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम के साथ भी जुड़ा था. करण जौहर के टॉक शो में सोनम ने कहा था कि रणबीर ब्वॉयफ्रेंड मटीरियल नहीं है और उनके साथ रिलेशनशिप में रहना उनके लिए बहुत मुश्किल है.
फेमस फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी रणबीर कपूर के बचपन का क्रश रह चुकी हैं. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की. इस कपल के बीच 10 साल का फासला था. जो कि दोनों का रिश्ता टूटने की वजह बनी.
इसके बाद रणबीर की जिंदगी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आईं और दोनों को कई फिल्मों में साथ में भी देखा गया. यहां तक कि दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी अपनी गर्दन में बनवा लिया था. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चल सका. दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने रणबीर से बहुत प्यार किया था लेकिन उन्होंने किसी और के लिए उन्हें धोखा दे दिया. यहां बात कटरीना की हो रही थी. रणबीर से ब्रेकअप का सदमा दीपिका भुला नहीं पाई. उन दिनों वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.
खबर यह भी थी कि नीतू कपूर ने दीपिका के साथ बेटे के रिश्ते के लिए हामी नहीं भरी. यह सभी जानते हैं कि रणबीर मम्मी की कोई बात नहीं टालते.
दीपिका से ब्रेकअप के बाद उनका कटरीना के साथ रिलेशन रहा. वहीं रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका को रणवीर सिंह का साथ मिल गया. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दीपिका और रणबीर में अच्छी दोस्ती है.
रणबीर के दिल पर सबसे ज्यादा राज किया कटरीना कैफ ने. रणबीर और कटरीना के प्यार की शुरुआत फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी के सेट से शुरू हुआ था. दोनों काफी समय तक लिव-इन में भी रहे. लेकिन इन दोनों के रिश्ते पर फिल्म जग्गा जासूस के दौरान ब्रेक लग गया.
आजकल उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ जोड़ा जा रहा है. आजकल दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें माहिरा बैकलेस ड्रेस में हाथों में सिगरेट लिए रणबीर के साथ नजर आईं. इससे पहले मार्च में भी दोनों दुबई में साथ दिखे थे. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखकर तभी से इनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि उस वक्त दोनों ने ही कहा था कि वे सिंगल हैं और खुश हैं.
इसके अलावा रणबीर कपूर का नाम नरगिस फाकरी, श्रुति हसन के साथ भी जुड़ चुका है. बीच में बहुत सारी खबरें यह भी आई कि वह किसी दिल्ली की लड़की को डेट कर रहे हैं. हालांकि यह खबर महज अफवाह थी.