बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने फिल्म 'यहां' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अभी वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. मिनीषा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने बीच वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
मिनीषा ने फिल्मों से ब्रेक लेकर साल 2015 में अपने बॉयफ्रेंड रेयान थम से शादी कर ली थी. दोनों ने मुंबई में शादी की थी, जिसमें फिल्मी हस्तियां भी शामिल हुई थीं.
मिनीषा पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन कैडबरी के ऐड के ऑडिशन से उन्हें करियर का पहला ब्रेक मिला. इसके बाद मिनीषा हिमेश रेशमिया की एल्बम आप का सुरूर में भी नजर आई थीं.
मिनीषा लांबा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं. उन्होंने ट्रोल्स पर कहा था, मैं पर्सनल लाइफ में किसी को बेइज्जत नहीं करती, ट्रोल वहीं करते हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ में अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर सकते.
मिनीषा अच्छे से जानती हैं कि उन्हें सोशल मीडिया पर किससे अटेंशन मिलेगी और वह इसी प्रकार तस्वीरें भी शेयर करती हैं.
मिनीषा इससे पहले भी वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती आई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 154K फॉलोअर्स हैं.
मिनीषा लांबा फिल्म बचना ऐ हसीनों में रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद उनके करियर में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं हाथ लगी. पिछले साल मिनीषा ने 'मिरर मिरर' नामक एकल नाटक किया था जिसमें उन्होंने 13 किरदार निभाए थे.