scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज

रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 1/9
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद शाह की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. 28 वर्षीय जुनैद कश्मीर के रहने वाले थे और उनकी शक्ल हूबहू रणबीर कपूर जैसी लगती थी. एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने जुनैद के निधन के बारे में ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा कि वह जुनैद के पड़ोसी थे.
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 2/9
रणबीर कपूर का हमशक्ल होने के चलते जुनैद काफी पॉपुलर थे. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी.
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 3/9
इंस्टाग्राम पर जुनैद ने अपनी ढेरों तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं. तस्वीरों में जुनैद ने अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं लेकिन एक बात जो कॉमन है वो ये कि सभी में उनका लुक काफी हद तक रणबीर जैसा है.
Advertisement
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 4/9
जुनैद को कोई दिल की बीमारी नहीं थी. वह अपने माता-पिता के साथ महीने भर पहले ही मुंबई से वापस लौटे थे.
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 5/9
जुनैद मुंबई में मॉडलिंग कर रहे थे और उन्होंने अनुपम खेर के मॉडलिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था.
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 6/9
जुनैद और रणबीर की साथ में एक तस्वीर देखकर उनके पिता ऋषि कपूर भी एक बार हैरान हो गए थे. ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कोलाज तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक तरफ रणबीर थे और दूसरी तरफ जुनैद.
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 7/9
ऋषि कपूर द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को देखकर फैसला कर पाना मुश्किल था कि कौन सा रणबीर असली है. इस कोलाज को शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा- ओह माय गॉड.
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 8/9
उन्होंने लिखा, "मेरे अपने बेटे का एक हमशक्ल भी है. प्रॉमिस करता हूं कि असली-नकली का फर्क नहीं कर पा रहा हूं. एक कमाल का डबल."
रणबीर के हमशक्ल जुनैद का निधन, जिसे देख कभी ऋषि कपूर भी हुए थे कंफ्यूज
  • 9/9
ऋषि कपूर का वो ट्वीट जिसमें उन्होंने जुनैद और रणबीर के चेहरे को लेकर कनफ्यूज होने की बात कही थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement