बॉलीवुड में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को लेकर एक बार फिर से 'कानाफूसी' शुरू हो गई है.
दरअसल, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ, दोनों ही 30 जनवरी की शाम को आमिर खान के बांद्रा वाले बंगले पर पहुंचे हुए थे.
भले ही दोनों अलग-अलग कार से आए हों, पर दोनों जब एक ही जगह पहुंच रहे हों, तो चर्चा होना लाजिमी है.
दोनों फिल्मी स्टारों के बीच रोमांस की खबरें पहले से ही आम हैं, भले ही दोनों इस रिश्ते को लेकर हमेशा नपे-तुले शब्द ही जुबां पर लाते हों.
आमिर खान के घर पार्टी में अयान मुखर्जी भी पहुंचे थे.
आमिर खान के घर पार्टी के लिए पहुंचते अयान मुखर्जी.