scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?

कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 1/8
रणबीर कपूर और कटरीना कपूर की लंबे समय से अटकी फिल्म जग्गा जासूस आखिरीकार रिलीज होने जा रही है. शुक्रवार को मुंबई इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया.
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 2/8
इस दौरान डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ रणबीर और कटरीना प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए. इसी दौरान कटरीना और रणबीर के बीच उलझी-उलझी कमेस्ट्री देखने को मिली.
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 3/8
बता दें कि फिल्म की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब दोनों लव लाइफ में थे. फिलहाल वे अलग हो चुके हैं और ऐसे बहुत कम मौकों पर नजर आए हैं.
Advertisement
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 4/8
एक जर्नलिस्ट ने रणबीर से पूछा- डांसिंग के बारे में आपका क्या ख्याल है? इस पर उन्होंने कहा- हिंदी फिल्मों में डांसिंग जरूरी होता है. मुझे थोड़ी मुश्किल होती है. मैंने कटरीना को कमली, शीला की जवानी का डांस सिखाया. एक्सप्रेशन सिखाए. उन अच्छे डांस के पीछे मेरा सबसे बड़े हाथ था, उन्हें रिहर्सल कराता था
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 5/8
इस पर कटरीना ने तुरंत डपटा- तू पीके आया है क्या?
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 6/8
बता दें कि कटरीना जब इन गानों को कर रही थीं तो उस वक्त वे रणबीर के साथ थे.
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 7/8
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे रणबीर और कटरीना में कोई बॉन्डिंग नहीं देखने को मिली. दोनों स्टेज पर बैठने को लेकर इधर-उधर घूमते नजर आए. एक साथ बैठने को लेकर भी परेशान थे. पहले रणबीर अनुराग के बगल में बैठ रहे थे. फिर बाद में कटरीना के बगल में बैठे.
कैट-रणबीर में नहीं दिखी बॉन्डिंग, एक्ट्रेस ने पूछा- तू पी के आया है?
  • 8/8
बता दें कि फिल्म 14 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस दौरान रणबीर ने कहा- मैंने कोई मिस्टेक नहीं, सिर्फ लर्निंग. हम सब उल्लू के पठ्ठे हैं. इसलिए लर्निंग जरूरी है.

Advertisement
Advertisement