मूवी 'शिप ऑफ थीसियस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने लेडीलव कैटरीना कैफ के लिए एक गीत गुनगुनाया.
16 जुलाई को कैटरीना कैफ का जन्मदिन था. मंगलवार को उन्होंने अपना 29वां जन्मदिन मनाया.
इन दिनों कैटरीना आमिर खान के साथ 'धूम 3' व ऋतिक रोशन के साथ 'बैंग बैंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
बालीवुड के चर्चित दंपति आमिर खान और किरण राव ने नवोदित निर्देशक आनंद गांधी की फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की.
रानी मुखर्जी के साथ आमिर खान.
फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म की काफी तारीफ की.
रणबीर ने कहा, ‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और यह बहुत अच्छा है कि आमिर और किरण इसका प्रचार कर रहे हैं.’
कैटरीना कैफ के बर्थडे के बाद अब प्रियंका चोपड़ा का बर्थडे आ रहा है. 18 जुलाई को वे 31 साल की हो जाएंगी.
‘शिप ऑफ थीशियस’ की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. जैकी श्राफ अपने अलग स्टाइल में.
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पोज देते हुए.
'शिप ऑफ थीसियस' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेता कुनाल कपूर के साथ फिल्म मेकर कुनाल कोहली.
'शिप ऑफ थीसियस' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
अभिनेता इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक के साथ.
किरण राव द्वारा पेश की जा रही फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है.
एक्टर राज कुमार यादव. यादव 'काइ पो चे' और तलाश जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
स्क्रीनिंग के मौके पर अभिनेत्री कंगना रणौत.
अभिनेता रणबीर कपूर ने फिल्म 'शिप ऑफ थीसियस' देखने के बाद कहा कि इससे पहले किसी फिल्म ने उन्हें इतना प्रभावित नहीं किया और फिल्म के निर्देशक आनन्द गांधी अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शकों के साथ सामंजस्य बिठाने में सफल रहे हैं.
आयुष्मान खुराना काफी स्मार्ट और हैंडसम लग रहे थे.
'शिप ऑफ थीसियस' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे अभिनेता अर्जुन कपूर.
अभिनेत्री प्रिंयका चोपड़ा फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचीं. तमाम सितारों ने कैटरीन कैफ को जन्मदिन की बधाई दी.
अदिति राव हैदरी भी काफी सुंदर नजर आईं.
मूवी '1920' में काम कर चुकी अभिनेत्री अदा शर्मा.
आशुतोष गोवरिकर अपनी पत्नी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे.