scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल

...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 1/8
हाल ही में कटरीना कैफ को लेकर सवाल पूछे जाने पर रणबीर कपूर ने एक पत्रकार से कहा था, 'माइंड योअर ओन बिजनेस'. इस बार तो रणबीर ने हद ही कर दी. रणबीर ने गुरुवार रात 2:30 बजे एक टीवी चैनल का कैमरा छीनकर अपनी गाड़ी में रख लिया.
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 2/8
यही नहीं रणबीर कपूर ने कैमरा वापस करने से भी इनकार कर दिया. उन्‍होंने पत्रकार और कैमरामैन से कहा कि अगर कैमरा वापस चाहिए तो अपने बॉस को बुलाओ.
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 3/8
यह सब पाली हिल स्थित रणबीर के घर कृष्‍णा से कुछ ही दूरी पर हुआ. प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक देर रात पत्रकारों के पीछा करने से रणबीर इतने नाराज थे कि उन्‍होंने अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल तक किया. यह सब होने से पहले रणबीर खार के मशहूर ओलिव रेस्‍टोरेंट में थे.
Advertisement
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 4/8
रणबीर के साथ उनके निर्देशक दोस्‍त अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर मनमोहन शेट्टी अपनी बेटी आरती शेट्टी के साथ मौजूद थे.
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 5/8
दरअसल, रणबीर जब रेस्‍टोरेंट में थे तो गेट के बाहर फोटोग्राफरों का झुंड उनका इंतजार कर रहा था. ऐसे में रणबीर उनकी आंखों से बचते हुए रिक्‍शे में सवार होकर अपने घर चले गए.
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 6/8
प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक रिक्‍शे से उतरकर रणबीर बंगले के बाहर सड़क किनारे खड़े हो गए. रणबीर की मर्सिडीज लेकर अयान उनके घर पहुंचे. इसके बाद रणबीर अपनी गाड़ी के अंदर बैठ गए.
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 7/8
फिर रणबीर ने पीछा कर रहे फोटोग्राफरों को चुनौती देते हुए कहा, 'आ जाओ, अब पीछा करो!' और फिर रणबीर ने अपनी गाड़ी भगा दी.
...जब रणबीर से पूछ लिया कटरीना से जुड़ा सवाल
  • 8/8
प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक रणबीर फिर सुबह के 4 बजे तक नहीं लौटे. उनके साथ गाड़ी में एक महिला भी थी. हालांकि यह तो नहीं पता कि वो कटरीना थीं या कोई और.
Advertisement
Advertisement