20 अगस्त 1976 को जन्मे रणदीप हुड्डा धीरे-धीरे ही सही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं.
रणदीप हुड्डा का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई आर के पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में की.
स्कूली पढ़ाई के बाद रणदीप हुड्डा उच्च शिक्षा के लिए मेलबर्न चले गए.
पढ़ाई के बाद वे भारत लौटे और एक एयरलाइन कंपनी में मार्केटिंग के काम लग गए हालांकि साथ में उन्होंने थिएटर में अभिनय जारी रखा.
रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में कदम फिल्म 'मानसून वेडिंग' से रखा. जिसमें उन्होंने एनआरआई की भूमिका निभाई.
'मानसून वेडिंग' में मजबूत किरदार के निभाने के बावजूद उन्हें अगले ब्रेक के लिए 4 साल का इंतजार करना पड़ा.
'मानसून वेडिंग' के बाद वे राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'डी' में नजर आए जो 2005 में रिलीज हुई.
फिल्म 'डी' में वे मुख्य किरदार में नजर आए. इस फिल्म में दाउद इब्राहिम के किरदार में नजर आए.
2008 में वे रोमांटिक फिल्म 'रूबरू' में नजर आए.
2010 की सुपर हिट फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में उन्होंने एसीपी एंजल विलसन की भूमिका निभाई.
2011 उनके लिए लकी साबित हुआ. इस साल उन्होंने फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' में शानदार काम किया.
फिल्म 'साहेब बीवी और गैगस्टर' में अपने अभिनय के लिए वाहवाही बटोरी.
2012 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं है. फिल्म 'जन्नत 2' में वे एसीपी प्रताप रघुवंशी के किरदार में नजर आए.
वहीं पोर्नस्टार सनी लियोन के साथ उन्होंने फिल्म 'जिस्म 2' में भी काम किया.
रणदीप हुड्डा हाल ही में वेबसाइट आइएमडीबी द्वारा कराए गए एक सर्वे में 20 सेक्सी पुरुषों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे.