अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी नई फिल्म लव खिचड़ी के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने हैं. इस फिल्म में रणदीप ने छोटे शहर के एक जाट लड़के वीर का किरदार निभाया है.
वीर एक खूबसूरत नौजवान है जो मुंबई जाकर नाम कमाना चाहता है ओर अपने सपने पूरे करना चाहता है.
इस फिल्म में अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने वीर के पड़ोसी और उसके मकान मालिक की पत्नी का किरदार निभाया है और जिसे वीर से तरह तरह के खाने बनाना सीखना अच्छा लगता है.
अभिनेत्री रितुपर्णा सेन गुप्ता वीर के होटल में किताबों की एक दुकान चलाती है. वीर रितुपर्णा की ओर आकर्षित है और उसके लिए पागल है.
कल्पना पंडित ने एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया है जो वीर को प्रलोभन देती है और उसका इस्तेमाल करती है.
जेस रंधवा एक सुपर मॉडल की भूमिका में हैं जो वीर के रेस्तरां में अक्सर आती रहती है. वीर ने जेस को एक विज्ञापन में देखा है और उसके लिए पागल है.
रिया सेन भी इस फिल्म में वीर की पड़ोसन बनी है जो अभी स्कूल में पढ़ती है. वीर के जीवन में प्यार का मतलब केवल वासना है. इस फिल्म में वीर सात महिलाओं से मिलता और प्यार का मतलब सीखता है.