scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी

बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 1/10
फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल के दिनों में रणदीप हुड्डा का सुष्मिता सेन के साथ तीन साल का जबरदस्त अफेयर रहा है. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘कर्मा और होली’ के सेट पर हुई थी, वहीं से दोनों की दोस्ती हुई और प्यार में बदली. रणदीप और सुष्मिता को एक-दूसरे का साथ इतना भाया कि दोनों लिव-इन में रहने लगे. उऩ दिनों रणदीप अपने काम की वजह से कम सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड की तरह ज्यादा जाने जाते थे. पार्टी और प्रीमियर में अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 2/10
उन दिनों रणदीप अपने काम की वजह से कम सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड की तरह ज्यादा जाने जाते थे. पार्टी और प्रीमियर में अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था. हमेशा से ही अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहने वाली सुष्मिता न्यू बॉयफ्रेंड को फ्लॉन्ट करना एंजॉय करती थीं.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 3/10
रणदीप हुड्डा सुष्मिता की गोद ली हुई बेटी रेनी के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे. एक बार रणदीप ने खुलासा किया था कि वह रेनी से दिल से जुड़े हुए हैं. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए थे.
Advertisement
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 4/10
तीन साल बाद किसी वजह से सुष्मिता सेन और रणदीप का ब्रेकअप हो गया. जिसके कुछ समय बाद रणदीप ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि सुष्मिता के साथ मेरे तीन साल के रिलेशन का सबसे अहम हिस्सा रेनी के साथ बिताए पल थे.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 5/10
रणदीप हुड्डा ने ये भी कहा कि सुष्मिता के साथ ब्रेकअप मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था. उस रिलेशनशिप को मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम साल दिए. उन दिनों मैंने खुद के लिए काम करने की एनर्जी खो दी थी.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 6/10
सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद रणदीप का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा से साथ जुड़ा. दोनों को एकसाथ डिनर डेट और फिल्म प्रीमियर में साथ देखा जाता था. हालांकि रणदीप ने कभी नीतू चंद्रा से अपने रिलेशनशिप की बात को नहीं कबूला और उन्हें सिर्फ अच्छा दोस्त बताया.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 7/10
रणदीप हुड्डा का नाम मर्डर-3 की हीरोइन अदिति राव हैदरी और दो लफ्ज़ों की कहानी में उनके साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी काजल अग्रवाल के साथ भी जुड़ा.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 8/10
अदिति राव के साथ भी रणदीप का अफेयर ज्यादा दिन नहीं चला.
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 9/10
कहा जाता है कि सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद ही रणदीप हुड्डा ने अपनी इमेज के मेकओवर की ठानी. वह अपने बूते अपनी अलग पहचान बनाने में लग गए. शायद यही वजह रही कि इसके बाद वो जितने भी रिलेशनशिप में रहे, वो भी ज्यादा नहीं चले. ये जरूर है कि रणदीप ने अपनी अदाकारी के बल पर खुद को साबित जरूर कर दिखाया.
Advertisement
बेटी की वजह से था रणदीप का सुष्मिता से अफेयर, ब्रेकअप ने बदली जिंदगी
  • 10/10
रणदीप हुड्डा ने फिल्मी करियर में कई पावर पैक्ड किरदार निभाकर क्रिटिक्स की वाहवाही बटोरी. उन्होंने मॉनसून वेडिंग, जिस्म-2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, साहेब बीवी और गैंगस्टर, मर्डर-3, जॉन डे, हाईवे और सरबजीत में दमदार अभिनय किया.
Advertisement
Advertisement