scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 1/8
बॉलीवुड के फेमस कपूर खानदान के बेटे रणधीर कपूर एक समय पर बड़ा सितारा हुआ करते थे. करीना कपूर और करिश्मा कपूर के पिता रणधीर की जिंदगी काफी उलझी रही है. इसमें से सबसे ज्यादा उलझी उनकी लव लाइफ रही. एक्ट्रेस बबीता के प्यार में पड़े रणधीर की लव स्टोरी का आगाज भले ही खूबसूरत हुआ हो लेकिन आगे चलकर ये कहानी इतनी बिगड़ी की सुधारना मुश्किल हो गया.

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 2/8
रणधीर ने स्कूल से निकलते ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने परिवार के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म कल आज और कल से डेब्यू किया था, जिसमें उनके पिता राज और दादा पृथ्वीराज कपूर भी थे. वहीं उनकी मुलाकात पत्नी बबीता से फिल्म संगम के सेट पर हुई थी.

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 3/8
दस लाख फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली बबिता के प्यार में रणधीर ऐसे पड़े कि उन्होंने एक होने के लिए जी जान लगा दी. ये वो समय था जब कपूर खानदान में महिलाओं के एक्टिंग ना करने का रिवाज था. ऐसे में रणधीर से शादी करने के लिए बबीता को अपना करियर छोड़ना पड़ा.

Advertisement
सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 4/8
इन दोनों की शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई. बाद में दोनों की दो बेटियां करिश्मा और करीना कपूर भी हुईं. लेकिन इस लव मैरिज में प्यार एक समय पर आकर हार मान गया. ये समय था 1980s का जब रणधीर एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म दे रहे थे और फ्लॉप एक्टर के नाम से जाने जाने लगे थे.

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 5/8
उस समय रणधीर का लाइफस्टाइल भी काफी बिगड़ गया था. यही वजह बनी की दोनों के रिश्ते में दूरी आती चली गई. बबीता ने रणधीर को छोड़ने का फैसला किया.
सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 6/8
खास बात ये रही कि बबीता ने अपने पति रणधीर और कपूर परिवार की मर्जी के खि‍लाफी जाकर अपनी बेटी करिश्मा कपूर को फिल्मों में काम मिलने में मदद की और कपूर खानदान के पुराने रिवाज को तोड़ दिया. 

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 7/8
इसके बाद 2000s में रणधीर और बबीता एक बार फिर साथ आए. 1988 में अलग होने के 19 सालों तक इन दोनों के रिश्ते खराब रहे और फिर दोनों ने उन्हें सुधारने का फैसला किया. लेकिन अफसोस दोनों दोबारा एक नहीं हो पाए. ध्यान देने वाली बात तो ये है कि दोनों 32 सालों से अलग रह रहे हैं लेकिन आज तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है. हालांकि अब दोनों के रिश्ते जरूर सुधर गए हैं.

सालों से पत्नी से हैं दूर फिर भी नहीं लिया तलाक, ऐसी है रणधीर कपूर की कहानी
  • 8/8
इस बारे में बात करते हुए रणधीर ने कहा था, 'डिवोर्स क्यों लेना? ना मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं और ना वो. वो मेरे  तरीके से नहीं रहना चाहती थी और ना मैं उसके. उसने मेरी बेटियों की परवरिश इतने अच्छे से की है. मुझे और क्या चाहिए होगा.'
Advertisement
Advertisement