फिल्म 'रंगून' को रिलीज होने में अब कुछ ही समय बचा है. इसलिए फिल्म का प्रमोशन भी बड़े जोर-शोर से हो रहा है. हाल ही में फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट पर पहुंचे.
लगता हैं शाहिद कपूर डिजाइनर कुनाल रावल के बहुत बड़े फैन है और उनकी फैशन सेन्स से काफी इन्सपायर्ड हैं. प्रमोशन के दौरान शाहिद ने बेज कलर की लंबी शर्ट, ग्रे पेन्टस और ब्लैक शूज का यह काम्बिनेशन पहना था.
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट का साड़ियों के लिए प्यार काफी बढ़ गया है. इंडियन आइडल के सेट पर भी वह रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
पटौदी के नवाब एक्टर सैफ अली खान ब्लैक लेदर जैकट और ब्लैक जीन्स में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे.
सैफ अली खान के साथ शो के जज अनु मलिक पोज देते हुए भी नजर आए.
शो की खास बात तो यह थी कि सैफ ने खुद गिटार बजाते हुए परर्फोम किया.
तीनों एक्टर्स ने शो पर काफी एंजॉय किया और साथ ही साथ शो के एंकर करण वाही के साथ काफी मस्ती भी की.
शो के तीनों जज भी 'रंगून' की टीम के साथ मस्ती करते नजर आए.