बॉलीवुड तारिका रानी मुखर्जी ने संजय लीला भंसाली के टेलीविजन धारावाहिक 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण किया.
रानी को उम्मीद है कि भंसाली की फिल्मों की ही तरह उनका टेलीविजन शो भी असाधारण होगा. रानी ने भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में अभिनय किया था.
रानी ने इसके अनावरण के दौरान कहा, 'मैं हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगी. वह मेरे अच्छे मित्र और पसंदीदा निर्देशक हैं. यह उनकी टेलीविजन पर शुरुआत है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.'
रानी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि हर कोई उनके शो को देखे. मुझे उम्मीद है कि 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ब्लैक' और अन्य फिल्मों की तरह यह शो भी असाधारण होगा.'
इस मौके पर मोनिका बेदी भी मौजूद थी.
गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी द्वारा इसी नाम से लिखे गए गुजराती उपन्यास पर आधारित इस शो का प्रसारण 25 फरवरी से होगा.
भंसाली ने कहा, 'यह धारावाहिक मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि हमने इसके लिए काफी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि रानी मेरे शो के पोस्टर के अनावरण के लिए आईं. उन्होंने 'ब्लैक' में बेहतरीन अभिनय किया था और वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.'
इस धारावाहिक में गौतम रोडे और जेनिफर विंगेट मुख्य भूमिका में हैं.