scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण

रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 1/8
बॉलीवुड तारिका रानी मुखर्जी ने संजय लीला भंसाली के टेलीविजन धारावाहिक 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण किया.
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 2/8
रानी को उम्मीद है कि भंसाली की फिल्मों की ही तरह उनका टेलीविजन शो भी असाधारण होगा. रानी ने भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में अभिनय किया था.
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 3/8
रानी ने इसके अनावरण के दौरान कहा, 'मैं हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगी. वह मेरे अच्छे मित्र और पसंदीदा निर्देशक हैं. यह उनकी टेलीविजन पर शुरुआत है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.'
Advertisement
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 4/8
रानी ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि हर कोई उनके शो को देखे. मुझे उम्मीद है कि 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'ब्लैक' और अन्य फिल्मों की तरह यह शो भी असाधारण होगा.'
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 5/8
इस मौके पर मोनिका बेदी भी मौजूद थी.
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 6/8
गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी द्वारा इसी नाम से लिखे गए गुजराती उपन्यास पर आधारित इस शो का प्रसारण 25 फरवरी से होगा.
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 7/8
भंसाली ने कहा, 'यह धारावाहिक मेरे लिए काफी मायने रखता है क्योंकि हमने इसके लिए काफी मेहनत की है. मुझे खुशी है कि रानी मेरे शो के पोस्टर के अनावरण के लिए आईं. उन्होंने 'ब्लैक' में बेहतरीन अभिनय किया था और वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं.'
रानी ने किया 'सरस्वतीचंद्र' के पोस्टर का अनावरण
  • 8/8
इस धारावाहिक में गौतम रोडे और जेनिफर विंगेट मुख्य भूमिका में हैं.
Advertisement
Advertisement