scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 1/10
कहना गलत नहीं होगा कि रानी मुखर्जी शादी के बाद और खूबसूरत लगने लगी हैं. इन दिनों उनकी डिजाइनर साड़ियां तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. लेकिन मॅार्डन कपड़ों की बात करें तो लगता है हमारी रानी अभी भी अपने बीते दिनों में ही जी रही हैं तभी तो देखिए ये अदाकारा कैसे 19 सेंचुरी के आउटफिट को 2017 में पहने घूम रही हैं.

 

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 2/10
हाल ही में रानी को शूटिंग के दौरान इन अजीब-ओ-गरीब कपड़ों में स्पॅाट किया गया जिसमें उन्होंने एक v नैक का ढ़ीला सा सफेद टॅाप और पुराने जमाने की लूज पेंट पहनी थी , इतना ही नहीं जरा उनके पैरों की चप्पल पर भी ध्यान दें. ऐसा लगता है कि हमारी इन एक्ट्रेस को कपड़े खरीदने का भी वक्त नहीं मिलता तभी तो वो अपने पुराने क्लेक्शन में से ही कुछ पहन कर चली आईं.

 

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 3/10
वैसे अगर उनके कपड़ो और जूतों को भूल भी जाए पर उनकी ये गूची की बेल्ट और उनके इस बड़े से चश्में को कैसे इग्नोर किया जा सकता हैं. आखिर बात क्या है रानी जो आप जैसी मॅार्डन एक्ट्रेस अपना फैशन सैंस ही भूल गई!

 

Advertisement
PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 4/10
वैसे इससे पहले भी रानी कई बार ऐसे फैशन डिजास्टर कर चुकी हैं. हाल ही में करण जौहर के 40th बर्थडे बैश में रानी की मेक्सी ड्रेस किसी नाइटी से कम नहीं लग रही थी.

 

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 5/10
लगता है रानी ने जब से बॅालीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाना शुरू किया है वो अपना फैशन सेंस भी भूलती जा रही हैं.

 

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 6/10
वैसे अगर इंडियन आउटफिट की बात करें तो रानी की साड़ियों से तो मानों नजर ही नहीं हटती. हां इससे ये कहा जा सकता है कि रानी आजकल मॅार्डन आउटफिट्स में कम और इंडियन वियर में ज्यादा अच्छी लगती हैं.

 

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 7/10
इन दिनों रानी अपने आने वाली फिल्म के शूट्स में बिजी हैं .रानी की प्रेग्नेंसी के बाद ये उनकी पहली फिल्म होगी.

 

PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 8/10
PHOTO CREDIT:  YOGEN SHAH
PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 9/10

Advertisement
PHOTO: रानी का ये OUTFIT देखकर आपको 90s के दिनों की याद आ जाएगी...
  • 10/10

Advertisement
Advertisement