हाल ही में रानी को शूटिंग के दौरान इन अजीब-ओ-गरीब कपड़ों में स्पॅाट किया गया जिसमें उन्होंने एक v नैक का ढ़ीला सा सफेद टॅाप और
पुराने जमाने की लूज पेंट पहनी थी , इतना ही नहीं जरा उनके पैरों की चप्पल पर भी ध्यान दें. ऐसा लगता है कि हमारी इन एक्ट्रेस को कपड़े खरीदने का भी वक्त नहीं मिलता तभी तो वो अपने पुराने क्लेक्शन में से ही कुछ पहन कर चली आईं.