रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 इस महीने 13 दिसबंर को रिलीज हो रही है. फिल्म में रेप की घटनाओं को दिखाया जाएगा. मूवी सत्य घटनाओं से प्रेरित है. फिल्म में विलेन के रोल में कौन है इस पर सस्पेंस बरकरार है.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन गोपी पुत्रन ने किया
है. इस फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया है और इसे यश राज
फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा.
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी खबरें हैं कि विशाल जेठवा विलेन के
किरादर में हैं. फिल्म की स्टारकास्ट में विशाल का नाम शामिल है. हालांकि,
वो विलेन के रोल में ही हैं इसे लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
लेकिन ट्रेलर अंत में जब
विलेन की एंट्री होती है तो उसके चेहरे पर पेंट लगा होता है. उस
तस्वीर को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो विशाल ही हैं.
बता
दें कि विशाल महज 25 साल के हैं. उनका जन्म 6 जुलाई 1994 को हुआ था. फिल्म के ट्रेलर में जिस तरह विलेन को
दिखाया गया है उसे देखकर रूह कांप जाती है. विलेन जिस तरह शिवानी शिवाजी
राव (रानी मुखर्जी) का नाम लेता है वो सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
विशाल की बात करें तो वो कई हिट टीवी शोज दे चुके हैं. उन्होंने
भारत के वीर पुत्र-महाराणा प्रताप में अकबर का रोल निभाया था.
उनके रोल को
बहुत पसंद किया गया था. इस रोल से विशाल को काफी पॉपुलैरिटी मिली.
इसके अलावा विशाल संकट मोचन हनुमान, क्राइम
पट्रोल, एक-दूजे के वास्ते, पेश्वा बाजीराव, दिया और बाती हम, थपकी प्यार
की और चक्रधारी अजेय कृष्ण में नजर आ चुके हैं.
फोटोज- इंस्टाग्राम