मर्दानी फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया है. यह फिल्म 22 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. फिल्म बच्चों की तस्करी के ऊपर बनी है.
रानी फिल्म प्रमोशन के दौरान ब्लैक ट्राउजर, व्हाइट टॉप और व्हाइट ब्लेजर में दिखाई दीं.
इस फिल्म में रानी मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच की ऑफिसर हैं. फिल्म में रानी ऑफिसर शिवानी शिवाजी राव की भूमिका में हैं, जो एक महिला के असर को फिल्म में दर्शाती हैं.
हाल ही में रानी मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'मर्दानी' का गाना जारी किया. उनका कहना है कि यह गाना उस गुस्से और हताशा के बारे में है, जिससे महिलाएं गुजरती हैं.
रानी मुखर्जी की शादी के बाद 'मर्दानी' उनकी पहली फिल्म है. आजकल रानी अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटीं हैं. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ‘मर्दानी’ में रानी ने एक सशक्त महिला का किरदार निभाया है.