शादी के बाद रानी मुखर्जी का पहला पब्लिक अपीयरेंस बहुत 'झक्कास' रहा. फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद बंगाली बाला रानी मुखर्जी ने एकदम पंजाबी दुल्हन के रूप में अवतरित हुईं.
मुंबई में यशराज फिल्म्स के फैशन ब्रांड 'Diva'ni' के लॉन्च पर रानी मुखर्जी सुर्ख लाल रंग के अनारकली सूट में नजर आईं. सिंदूर और बिंदी के साथ रानी मुखर्जी टिपिकल 'पंजाबी बहू' लग रही थीं.
रानी मुखर्जी इस दौरान ढीले-ढाले सूट में दुपट्टे से अपना पेट ढंकती नजर आईं. इससे उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहों को हवा मिल गई है. ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों ने शादी भी इसीलिए इतनी जल्दी में की क्योंकि रानी प्रेग्नेंट हैं.
रानी मुखर्जी अपनी सास पामेला चोपड़ा के साथ इस इवेंट पर पहुंची. दोनों के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री नजर आ रही थी.
इसी साल अप्रैल में आदित्य और रानी मुखर्जी ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली थी. मीडिया में अभी तक इस शादी को लेकर कोई डिटेल नहीं आई है.
इस लॉन्च के मौके पर परिणीति चोपड़ा कुछ इस अंदाज में नजर आईं.
किरन रॉव अपने परिवार के साथ पहुंची.
किरन रॉव ब्लैक एंड व्हाइट में काफी यंग और क्यूट नजर आ रही थीं.
आलिया भट्ट कुछ इस अंदाज में नजर आईं.