सुष्मिता सेन, रानी मुखर्जी, तनिषा मुखर्जी, सुमोना को मुंबई के अलग-अलग दुर्गा पूजा पंडालों में देखा गया.
खूबसूरत सुष्मिता पारंपरिक साड़ी पहनकर दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची.
पारंपरिक साड़ी और लाल बिंदी लगाकर सुष्मिता बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
शादी के बाद रानी मुखर्जी की ये पहली दुर्गा पूजा है.
रानी मुखर्जी कोलकाता के एक पूजा पंडाल में सुर्ख साड़ी और गहने पहनकर पहुंची.
कैमरे को पोज देतीं तनिषा और तनुजा मुखर्जी.
तनिषा मुखर्जी भी अपनी मां तनुजा के साथ पूजा पंडाल पहुंची.
टीवी स्टार सायनतानी घोष को भी पूजा पंडाल में देखा गया.
कपिल शर्मा की मंजू यानी सुमोना चक्रवर्ती भी साड़ी पहनकर पूजा पंडाल में पहुंची.
पूजा पंडाल में गायिका उषा उत्थुप के साथ रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा को भी देखा गया.