रानी मुखर्जी को आदित्य चोपड़ा के परिवार के साथ एयरपोर्ट पर साथ देखा गया, इससे इन दोनों के जल्द शादी होने का कयास लगाया जा रहा है.
रानी और आदित्य में से किसी ने भी अब तक अपने रिश्ते की बात कबूल नहीं की है.
रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.
आदित्य चोपड़ा फिल्म निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर हैं. इन्हें खासकर तीन फिल्मों के निर्देशन (दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे, मुहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी) के लिए जाना जाता है.
आदित्य चोपड़ा अपने भाई उदय और पापा यश चोपड़ा के साथ लंदन से छुट्टियां बिताकर वापस लौटे थे और रानी मुखर्जी भी इन खूबसूरत लम्हों का हिस्सा थीं.
असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले फ्लॉप फिल्म एक्टर उदय चोपड़ा आदित्य के भाई हैं.
यश चोपड़ा जाने माने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं.